राजनीतिलोकल न्यूज़
चौरसिया कल्याण समिति के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

चौरसिया कल्याण समिति के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन
अयोध्या

चौरसिया कल्याण समिति के तत्वावधान में मुमताज नगर में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया l समिति द्वारा चौरसिया समाज के मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ l समारोह मे मुख्य अतिथि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के पूर्व अधिष्ठाता वेद प्रकाश चौरसिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या के मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सौरभ जायसवाल उपस्थित रहे lसमिति द्वारा कुल 33 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गई समारोह में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा 2025 में 94 . 33 % अंक प्राप्त कर सत्यम चौरसिया ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया l समिति के द्वारा तीन महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया गया तथा समिति के सभी पदाधिकारी गण ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया सत्यम चौरसिया को मुख्य अतिथि ने श्रीमद् भागवत गीता की पुस्तक भेंट करके सम्मानित किया! इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रामसूरत चौरसिया, महासचिव अंगद चौरसिया, उपाध्यक्ष राजेश वर्मा रामनरेश चौरसिया, जयसवाल, एसपी चौरसिया,गोपाल चौरसिया, सतीश चौरसिया, अनिल चौरसिया, लालदेव चौरसिया, चंद्रेश चौरसिया क्रेन सर्विस नाका, रामसूरत चौरसिया, रविंद्र चौरसिया, सत्य प्रकाश चौरसिया, सहित तमाम सम्मानित बंधुओ ने अपनी सहभागिता प्रदान की l