लोकल न्यूज़

हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद मामले को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, जमीन की हुई पैमाइश

हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद मामले को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, जमीन की हुई पैमाइश
जमीन की पैमाइश के लिए डीएम के आदेश पर सीआरओ की अध्यक्षता में सोहावल तहसील क्षेत्र के गांव बरई कला पहुंची सदर तहसील राजस्व की टीम कर रही पैमाइश।
सोहावल/अयोध्या
 सोहावल तहसील क्षेत्र के बरई कला निवासी पीड़ित चंद्रशेखर यादव की तहसील प्रशासन द्वारा जमीनी पैमाइश के विवाद में  सही ढंग से नाप न होने पर मोबाइल टावर पर  सुबह आठ बजे  प्रशासन के नाक के नीचे  जिला कलेक्ट्रेट सभागार के सामने एयर टेल टावर पर चढने से पुलिस राजस्व से लेकर सभी आलाधिकारियों में हलचल मच गई  मच गयी। कैंट थाना प्रभारी पंकज सिंह एफ एस ओ फायर टीम के साथ एस पी आर ए बलवंत चौधरी सोहावल तहसील एस डी एम अभिषेक सिंह सदर तहसील एस डी एम आर पी त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर घंटों मान मनव्वल कर नीचे उतारने का प्रयास करते रहे। लेकिन जिलाधिकारी को बुलाकर उनके अश्वासन के आधार पर उतरने की बात पर युवक अड़ा रहा । टावर के चारों ओर जाल बिछाने के बाद भी ग्रिल के चारों ओर लगे कीले एरो को तोड़ा गया। लेकिन जिद पर अड़े पीडित के साथ किसी तरह की अनहोनी की सुरक्षा से बचाने के लिए अंततः डीएम टीकाराम फुंडे को मौके पर आना पड़ा। कई राउंड फोन से वार्ता करने के बाद पीड़ित को विश्वास में लेकर टावर से सुरक्षित नीचे उतारने में सफलता मिली। टावर के पास  एक बंद कमरे में जिलाधिकारी ने विस्तार से फरियाद सुनकर सीआरओ सतीश कुमार की अध्यक्षता में सोहावल तहसील को छोड़कर सदर तहसील राजस्व टीम का गठन कर तत्काल जमीन पैमाइश कर मामले के निस्तारण करने का आदेश दिया। पांच घंटे तक चला हाई प्रोफाइल ड्रामे के समापन पर अधिकारियों ने चैन की सांस ली। चंद्रशेखर यादव मेडिकल चेकअप कराने के पश्चात गठित टीम बरई कला रवाना हुई।मौके पर पहुंची टीम तीन सेक्टर की 55,56और 57 की जमीन की पैमाइश कर निस्तारण कर निदान करने का प्रयास किया। नक्शा दुरूस्तीकरण के बावजूद 52 इयर जमीन कम पाई गयी।अब पीड़ित सहित अन्य किसानों की जमीन कैसे पूरी की जाएगी ? राजस्व टीम के लिए चिंता का विषय बनाए हुए है।
 जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर यादव पुत्र स्व0 राम नरेश ने जमीन का बैनामा लिया था। रकबा पूरा न होने के कारण तहसील सोहावल में रकबा पूरा करने तथा रकबा से नक्शा छोटा होने के लिए नक्शा दुरुस्तीकरण का मुकदमा दायर किया था। नक्शा में 30 मीटर और मौके पर 28 मीटर होने के कारण बैनामे की पूरी जमीन नहीं मिल पा रही थी। जिसको लेकर जनवरी 23में  दो बार हाई टेंशन पोल पर पीड़ित युवक चढ़ चुका है।जिसे तत्कालीन एस डी एम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की पहल पर मान मनव्वल पर मामला शांत हुआ। लेकिन पीड़ित का रकबा पूरा नहीं हो सका। जिससे आहत होकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने हाई प्रोफाइल ड्रामे को अंजाम दिया। इसके बाद नक्शे में तीस मीटर की लगी रिपोर्ट मौके पर अट्ठाइश ही होने पर चकबंदी कानूनगो को गलत रिपोर्ट लगाने पर सी आर ओ ने कड़ी फटकार लगाई।खबर लिखे जाने तक पैमाइश चल रही थी। जमीन विवाद की पैमाइश का निपटारा नहीं हो सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!