धर्म
ओजस्वी भारत फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को वितरित की गई ,छतरिया और नंदीशाला का हुआ शिलान्यास

ओजस्वी भारत फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को वितरित की गई ,छतरिया और नंदीशाला का हुआ शिलान्यास
अयोध्या
ओजस्वी फाउंडेशन के अध्यक्ष राजर्षि महंत एकनाथ महाराज उत्तराधिकारी जगतगुरु परमहंस आचार्य ने ओजस्वी भारत फाउंडेशन के माध्यम से स्कूल के बच्चों को बरसात को ध्यान में रखते हुए छतरियां वितरित कीं। इस अवसर पर उन्होंने “धर्मो रक्षति रक्षितः, निसर्ग रक्षति रक्षितः” का उल्लेख करते हुए सामाजिक और धार्मिक दायित्वों को निभाने पर बल दिया।
उन्होंने कहा, “हमने गौ माता को मां के रूप में तो स्वीकार किया है, लेकिन नंदी की भूमिका, जो पिता तुल्य है, उसे अब तक समाज ने पूरी तरह से नहीं समझा है।”
उन्होंने कहा कि पूरे देश में गौशालाओं का निर्माण हो रहा है, जिससे गौ माता की रक्षा सुनिश्चित हो रही है। लेकिन इसी तरह से नंदी के संरक्षण की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। उन्होंने नंदी के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा, “नंदी केवल शिव का वाहन नहीं, बल्कि स्वयं धर्म का प्रतीक है वह धैर्य और समर्पण का भी प्रतीक है। शास्त्रों में नंदी को ‘धर्मदेव’ कहा गया है।”
(नंदी की मूर्ति के तीन पैर मुड़े होते हैं और एक सीधा होता है, जो दर्शाता है कि कलियुग में धर्म का केवल एक स्तंभ शेष है। जिस दिन चौथा पैर भी मुड़ जाएगा, वह दिन धर्म के अंत का संकेत होगा।)
“नंदी कैलाश का द्वारपाल है, वह उड़ती हुई शक्ति है, और अटूट भक्ति का प्रतीक है। हर शिव मंदिर के बाहर वह हमारी प्रतीक्षा की सीख देता है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी के पास नंदी हैं और वे उनकी देखभाल नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें ओजस्वी भारत फाउंडेशन की नंदीशाला में सौंप सकते हैं, जहाँ उनकी देखभाल और संरक्षण की पूर्ण जिम्मेदारी संस्था द्वारा ली जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री की पहल का उल्लेख करते हुए कहा, “माननीय प्रधानमंत्री ने संसद भवन में स्थापित ‘सेंगोल’ के शीर्ष परw भी नंदी को स्थान देकर इसके महत्व को बताया है। जब संसद में नंदी विराजमान हो सकता है, तो पूरे भारत में नंदी शालाओं को भी मान्यता, संरक्षण और सरकारी अनुदान मिलना चाहिए।” अंत में उन्होंने सरकार से मांग की कि गाय के साथ-साथ नंदी को भी धार्मिक और सांस्कृतिक संरक्षण प्रदान किया जाय l
ओजस्वी भारत फाउंडेशन से जुड़े अनेक पदाधिकारीगण है जिनका नामनिन्मवत है
संदिप सरवार — अध्यक्ष,,सुरेश कुमार सिंग — अध्यक्ष,( राजस्थान ),मधुकर राहाणे — रास्ट्रीय जनरल सचिव,विकाश हासे — महाराष्ट्र अहिल्या नगर उपाध्यक्ष,महेश पावसे — संगमनेर तालुका अध्यक्ष, प्रमीला बांगर —महाराष्ट्र राज्य महिलामोर्चा अध्यक्षा,उत्तम जाधव – अहिल्या नगर अध्यक्ष l