यूपी
समाजसेवी व भाजपा नेता केशव बिगुलर की आवाज में सुनिए “प्रणाम अयोध्या” कार्यक्रम आकाशवाणी पर

समाजसेवी व भाजपा नेता केशव बिगुलर की आवाज में सुनिए “प्रणाम अयोध्या” कार्यक्रम आकाशवाणी पर
अयोध्या
जनपद अयोध्या की रामलीलाओं का एक संकलित व संक्षिप्त इतिहास, आमजन के लिए आकाशवाणी अयोध्या द्वारा कल 26 जून, गुरुवार को प्रणाम अयोध्या कार्यक्रम में प्रख्यात समाजसेवी व भाजपा नेता केशव बिगुलर की आवाज में प्रसारित करेगा ।
ज्ञातव्य हो कि अभी अप्रैल माह में ही जनपद अयोध्या की रामलीलाओं का संकलित इतिहास, पर आधारित केशव बिगुलर द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘रामनगरी की रामलीला’ जिसका प्रकाशन विजया बुक्स दिल्ली द्वारा किया गया है, उसका विमोचन समारोह का कार्यक्रम किया गया था ।
उक्त पुस्तक में जनपद की 110 रामलीलाओं को सूचीबद्ध करते हुए ,प्रमुख चर्चित 51 रामलीलाओं का संपूर्ण इतिहास को लिखा गया है, उक्त इतिहास के संक्षिप्त स्वरूप को आकाशवाणी अयोध्या का यह प्रसारण केशव बिगुलर की आवाज में प्रणाम अयोध्या कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 8:30 बजे से 9:00 बजे तक प्रसारित किया जाएगा ।