राजनीति
सपा सांसद श्री अवधेश प्रसाद के आदेश से जलेगी अयोध्या के मलिन बस्ती में बिजली

सपा सांसद श्री अवधेश प्रसाद के आदेश से जलेगी अयोध्या के मलिन बस्ती में बिजली
अयोध्या
सपा सांसद अवधेश प्रसाद के आवास पर पहुंची जनता जनार्दन।थाना कैंट के तारापुर रजौली मलिन बस्ती के सैकड़ो लोग पहुंचे सांसद के आवास पर। देश के आजादी के 75 वर्ष बीत जाने पर भी उनके मोहल्ले पर नहीं पहुंची बिजली की रोशनी। घर तक जाने के लिए रास्ते में जगह-जगह होता है जल भराव। तारापुर रजौली के मलिन बस्ती के लोगों का आरोप। आवेदन करने के बाद भी अभी तक नहीं पहुंची उनके घर तक बिजली। शहर का ही मोहल्ला है तारापुर रजौली।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अधीक्षण अभियंता को लगाया फोन दिए निर्देश। आज ही शाम तक मोहल्ले में पहुंच जाए बिजली। आती है अगर वित्तीय समस्या तो उनके सांसद निधि से मिल जाएंगे पैसे। मलिन बस्ती के बच्चों को अवधेश प्रसाद ने प्यार दुलार कर खिलाई मिठाई।