यूपी
8 वर्ष4 माह10 दिन का मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड टूटने पर वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी ने सीएम योगी जी को दी बधाई

8 वर्ष4 माह10 दिन का मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड टूटने पर वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी ने सीएम योगी जी को दी बधाई
अयोध्या धाम
राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी व महासचिव पुनीत मिश्र तथा दशरथगद्दी के श्रीमहंत बृजमोहन दास महराज ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगातार8 वर्ष 4 माह 10दिन का मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड तोड़ने पर बधाई दी है | तथा मुह मीठा कराया है श्री त्रिपाठी के अनुसार लगातार 8 वर्ष 4 माह 10 दिन तक CM बनने का रिकॉर्ड’
योगी आदित्यनाथ ने बनाया नया रिकॉर्ड,अखिलेश, मुलायम और मायावती हुए पीछे
योगी आदित्यनाथ अब UP में सबसे लंबे समय तक लगातार कार्यकाल वाले बने CM*
योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा गोविंद बल्लभ पंत का 8 साल 127 दिन का रिकॉर्ड और
मायावती- 7 वर्ष 16 दिन तथा
मुलायम सिंह यादव- 6 वर्ष 274 दिन। तथा
डॉ.सम्पूर्णानंद – 5 वर्ष 345 दिन और
अखिलेश यादव- 5 वर्ष 4 दिन तथा
नारायण दत्त तिवारी- 3 वर्ष 314 दिन एवम
चंद्रभानु गुप्ता- 3 वर्ष 311 दिन तथा
कल्याण सिंह- 3 वर्ष 217 दिन का कार्यकाल रहा है जिसमे सबसे ज्यादा सीएम योगी आदित्यनाथ जी का है |