धर्मयूपी

आचार्य भानुदत्त त्रिपाठी “मधुरेश” रचित           महामृत्युंजयस्त्रोत्र का अनावरण व लोकार्पण

आचार्य भानुदत्त त्रिपाठी “मधुरेश” रचित           महामृत्युंजयस्त्रोत्र का अनावरण व लोकार्पण
अयोध्या धाम
आचार्य भानुदत्त त्रिपाठी “मधुरेश” रचित महामृत्युंजयस्त्रोत्र का श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पतराय ने मंगलवार देर शाम अनावरण एवं लोकार्पण किया। कारसेवकपुरम, भरतकुटी में अनौपचारिक अनावरण के बाद पुस्तक में हिंदी में रचित महामृत्युंजयस्त्रोत्र, महामृत्युंजयाष्टकम्, श्री आशुतोष चालीसा व श्रीरामचरितमानस की आरती पर हर्ष व्यक्त किया।
साहित्यिक जनपद उन्नाव के गुलरिहा ग्राम में जन्मे रचनाकार आचार्य भानुदत्त त्रिपाठी “मधुरेश” की अब तक 66 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इनमें कई पुरस्कृत भी हुई हैं| विभिन्न संस्थानों ने मधुरेश को अलग-अलग अलंकृत भी किया है। संस्कृति पाठ में असहज अनुभव करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह रचना सुगमता का अनुभव कराएगी।
विमोचन के दौरान शरद शर्मा, भाजपा नेता अभय सिंह, पूर्व प्रांत संगठन मंत्री भोलेंद्र, प्रदीप कुमार”गुलशन”रजनीश शर्मा, अभिषेक चौबे,सुबोध मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!