अयोध्या

आरएसएस अयोध्या महानगर के नवीन कार्यालय का हुआ लोकार्पण

आरएसएस अयोध्या महानगर के नवीन कार्यालय का हुआ लोकार्पण
अयोध्या
कार्यक्रम में सुंदर कांड का पाठ कर हवन पूजन हुआ जिसमे यजमान महानगर संघचालक विक्रमा पांडेय सपत्नीक रहे। नवीन कार्यालय महर्षि वाल्मीकी भवन का लोकार्पण प्रान्त प्रचारक कौशल जी ने किया, संघ कार्यालय संघ के समस्त गतिविधियों का केंद्र रहता, इस बहुमंजिली  भवन में 10 कमरे सहित एक विशाल सभागार, एक भोजनालय तथा पुस्तकालय एवं वाचनालय बना है, हालांकि साकेत निलयम संघ कार्यालय से अब तक महानगर की समस्त गतिविधियों का संचालन होता आ रहा हैं, किन्तु अब शहर के मध्य स्थिति यह कार्यालय कार्यकर्ताओं हेतु उपयोगी  साबित होगा।
लोकार्पण कार्यक्रम में महानगर संघचालक विक्रमा जी, अजय मोहन, महानगर कार्यवाह देवेंद्र, सह कार्यवाह राहुल, सूरज, व्यवस्था प्रमुख सुधीर सिंह, विभाग संघचालक गंगा बख्श, विभाग कार्यवाह रमाशंकर, विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र, विभाग सेवा प्रमुख बालेन्द्र भूषण, विभाग व्यवस्था प्रमुख केदारनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।
 अयोध्या के अनेक पूज्य संत महंत जिसमें मुख्य रूप से पूज्य जगद्गुरु राम दिनेश आचार्य, महंत वैदेही वल्लभ शरण, महंत जय रामदास, रामशरण दास, महंत गिरीश दास, महंत राम लखन दास, महंत रामविलास वेदांती, महंत प्रबंजनानंद शरण दास, महंत सीताराम दास, महंत वीरेद दास, महंत गणेशानंद दास, महंत गोविंद दास, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्रा, राम मंदिर निर्माण के प्रभारी गोपाल राव, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अवधेश पांडे बादल, धर्मेंद्र सिंह टिल्लू , वासुदेव मौर्य
 परमानंद मिश्रा, विशाल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!