यूपीलखनऊ

अगला कार्यकाल भी अधिवक्ताओं के लिए प्रभावशाली एवं कल्याणकारी होगा : डॉ मुरलीधर सिंह “अधिवक्ता” उच्च न्यायालय 

अगला कार्यकाल भी अधिवक्ताओं के लिए प्रभावशाली एवं कल्याणकारी होगा : डॉ मुरलीधर सिंह “अधिवक्ता” उच्च न्यायालय
लखनऊ
एशिया महादेश के सबसे बड़ी बार अवध वlर का चुनाव 29 जुलाई को
 पूर्वाहन 10:00 बजे से मतदान अवध वlर पुस्तकालय में प्रारंभ होगा |सभी संबंधित अधिवक्ताओं ने अपना वोटर पर्ची प्राप्त किया ,उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार श्री नरेश दीक्षित के साथ पत्रकारों का एक दल ने भी अवध बार के चुनाव प्रक्रिया का कवरेज किया|
 28 जुलाई 2025 उच्च न्यायालय लखनऊ की परिसर से माननीय उच्च न्यायालय अवधवर उच्च न्यायालय इलाहाबाद के लखनऊ पीठ के अवध वlर के चुनाव के कार्यक्रम का प्रचार प्रसार का अंतिम दिन है |
यह एशिया महादेश की सबसे बड़ी बार है और सबसे बड़ी पुरानी बार है इससे पुरानी बार उत्तर प्रदेश में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रयागराज में है जिसका   चुनाव 23 जुलाई को चुनाव हो चुका है तथा उसके परिणाम भी आ चुके हैं उसमें प्रगतिशील अधिवक्ता सम्मानित अधिवक्ताओं उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त किया है
लखनऊ के चुनाव में अध्यक्ष पद के पांच उम्मीदवार हैं |
उपाध्यक्ष सीनियर के नौ उम्मीदवार हैं उपाध्यक्ष मिडिल के 15 उम्मीदवार हैं
 उपाध्यक्ष जूनियर के पांच उम्मीदवार हैं
महासचिव के पद पर के लिए 10 उम्मीदवार हैं|
 संयुक्त सचिव दो पद है इसके लिए 28 उम्मीदवार हैं
कोषाध्यक्ष एक पद है इसके लिए चार उम्मीदवार हैं
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 30 उम्मीदवार हैं
तथा जूनियर कार्यकारिणी सदस्य के लिए 29 उम्मीदवार
और माननीय उच्च न्यायालय के लगभग 5000 से ज्यादा अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक साल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे , विगत कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री रिपुदमन शाही एवं महासचिव श्री मनोज कुमार द्विवेदी का कार्यकाल का अंतिम दिन है |
 पिछला कार्यकाल भी अधिवक्ताओं के लिए कार्यकारी एवं प्रभावशाली रहा हमें आशा है कि अगला का कार्यकाल भी अधिवक्ताओं के लिए प्रभावशाली एवं कल्याणकारी होगा हमारे बार  एसोसिएशन के लिए सबसे बड़ी चुनौती नए अधिवक्ताओं की हैं नए अधिवक्ताओं को वरिष्टों के का सम्मान करना चाहिए
 वरिष्टों के साथ बैठकर वकालत पेशा  बारीकियां को समझना चाहिए मैं और बार का लगभग 1 साल से आजीवन  सदस्य हूं लगभग इस क्षेत्र में सकारात्मक रूप से कार्य कर रहा हूं तथा आज हमारे अधिवक्ता साथियों के साथ हम लोग उच्च न्यायालय परिसर का भ्रमण भी किया गया तथा उम्मीदवारों के लिए विजय होने की शुभकामनाएं विधि इस समय उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ पत्रकार शिष्टाचार वश श्री नरेश दीक्षित पत्रकारों के दल के साथ कवरेज करने गए थे उनके साथ भी बैठकर कैंटीन में सूक्ष्म जलपान किया गया
तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री दीक्षित ने एक सुझाव दिया कि आप उच्च न्यायालय के अधिवक्ता भी हैं तथा उत्तर प्रदेश शासन में मुख्यमंत्री जी के मीडिया सेल के प्रभारी भी रहे हैं तथा अयोध्या वाराणसी गोरखपुर प्रयागराज कुंभ मेला आज के भी प्रभारी रहे हैं आप लीगल प्रोफेशन से जुड़े हुए पत्रकारों के ग्रुप का गठन करें
तथा उनके उच्च न्यायालय के लिए बोनाफाइड पास जारी करवाई
 इस संबंध में पूर्व सरकारी पूर्व केंद्रीय एवं राज सरकार के अधिकारी तथा वर्तमान अधिवक्ता मा उच्च न्यायालय डॉक्टर मुरलीधर सिंह ने कहा कि नई कार्यकारिणी गठन होने पर हम इसके लिए प्रयास करेंगे ईश  पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं में श्री डीसी चौहान श्री जयकुमार श्री विजय कुमार श्री ज्ञानेंद्र मिश्रा श्री शिवम दुबे एवं अन्य  सक्रिय युवा अधिवक्ता एवं साथी उपस्थित उपस्थित थे तथा ऐसा प्रयास करेंगे कि प्रत्येक माह  पत्रकारों का दल विशेष रूप से मा उच्च न्यायालय का अवध बार के सौजन्य से भ्रमण करें तथा वरिष्ठ न्यायाधीश एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं से संवाद करें इस चुनाव कार्य के सफल करने चुनाव अधिकारी के रूप में माननीय उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अवध वlर के तीन बार के अध्यक्ष रहे श्री हरि गोविंद सिंह परिहार जी अपनी टीम के साथ पूरी ताकत लगाए हुए हैं
 तथा श्री परिहार को चुनाव कराने का विशेष अनुभव है तथा वह अपने अनुभव का लाभ इस चुनाव को दे रहे हैं
जो ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक होगा |
जय हिंद जय भारत जय अधिवक्ता समाज जय भारतीय संविधान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!