राजनीति
अयोध्या नगर निगम के पार्षदों ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या नगर निगम के पार्षदों ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या
नगर निगम सर्वदलीय पार्षदों ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन, जनहित के मुद्दों पर 10 दिन में बैठक कराने की मांग, सांसद प्रतिनिधि हामिद जाफर मीसम भी रहे मौजूद।

आज विशाल पाल पार्षददल के नेता के नेतृत्व व सांसद प्रतिनिधि हामिद जाफर मीसम की मौजूदगी में नगर निगम पार्षदों ने मंडलायुक्त को को ज्ञापन सौंप बैठक 10 दिन में कराने की मांग की, दल के नेता विशाल पाल ने कहा कि जिस तरह का आचरण महापौर दिखा रहे है वो ठीक नहीं है जनता द्वारा वो भी चुने गए है जनता द्वारा हमलोग भी चुन के आए है जनहित के मुद्दों को न सुनना ये दर्शाता है कि जनता के मुद्दों की अनदेखी कर रहे हैं जो ठीक नहीं है, पार्षद राम भवन यादव ने कहा कि नगर निगम के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए महापौर बैठक नहीं कराना चाहते इसीलिए बेवजह के मुद्दों में गुमराह करने का काम कर रहे है सभी पार्षद एकजुट है, सांसद प्रतिनिधि नगर निगम हामिद जाफर मीसम ने कहा कि सपा को कहने से पहले महापौर को अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए आज पूरा नगर निगम भ्रष्टाचार में लिप्त है और उस भ्रष्टाचारियो के मुखिया महापौर खुद है आज पूरा नगर निगम का बुरा हाल है ज़रा सी बरसात में जल भराव के साथ साथ सड़के धसने लगती है , जनता के मुद्दों को सुनना नहीं चाहते इसलिए दूसरे मुद्दों में बोर्ड को उलझाना चाहते हैं आज मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंप दिया है जल्द अगर बैठक नहीं बुलाई गई तो सभी पार्षदों के साथ बैठकर रणनीत बनाकर अगला कदम उठाया जाएगा इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि हामिद जाफर मीसम,पार्षद दल नेता विशाल पाल, राम भवन यादव, राशिद सलीम घोसी, अखिलेश पांडे, कुंती, कफील अहमद, गुंजा निषाद, धर्मवीर, कृष्ण गोपाल, कौसर जहां, अदनान, ज्ञानमती, विशाल यादव, मुकेश कुमार, वकार अहमद, सलीम अंसारी, अर्जुन यादव, सूर्य प्रकाश, जगत नारायण यादव, इंद्रावती, शहनूर बनो, ज्ञानमती, मीरा देवी, प्रिय शुक्ला, विश्वजीत यादव, सुमन यादव, सर्वजीत कुमार, अनुभव सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।



