
भाजपा सरकार में महंगाई, कमीशन खोरी अपने चरम सीमा पर है : पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय “पवन”
अयोध्या
समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने चौधरी चरण सिंह वार्ड में पी डी ए पंचायत सभा मे प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 2027 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाकर अखिलेश यादव की सरकार बनाने का आवाहन किया |
आज समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने चौधरी चरण सिंह वार्ड में आयोजित पी डी ए पंचायत सभा में पूरे प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सभा में आए हुए पी डी ए साथियों से सरकार की नाकामियों को उजागर किया कार्यक्रम पार्षद मुकेश कोरी, पूर्व प्रधान जगन्नाथ यादव, केदार यादव, मन्नू यादव जोन प्रभारी महानगर उपाध्यक्ष राकेश पांडे के संयोजन में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव हुआ व संचालन महासचिव सांसद प्रतिनिधि हामीद जाफर मीसम ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव राम अचल यादव मौजूद रहे |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन ने कहा प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल है भ्रष्टाचार महंगाई कमीशन खोरी अपने चरम सीमा पर है भाजपा ने पुलिस को निरंकुश बना दिया है प्रदेश में अखिलेश यादव द्वारा जनहित में गरीबों के लिए लाई गई अनेकों सारी योजनाएं को बंद कर दिया गया पढ़े-लिखे युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है उन्होंने सभी से आवाहन किया 2027 में फिर से अखिलेश यादव की सरकार बनाए जिससे फिर से गरीबों को सारी योजनाओं का लाभ और युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सके और प्रदेश खुशहाली और तरक्की पर आगे बढ़ सके महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा भाजपा सरकार में अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है भाजपा सरकार ने किसानों के सामने संकट पैदा कर दिया है किसानों को फसलों के लिए खाद नहीं मिल पा रही है खरीफ की फसल विशेष कर धान की रोपाई का सीजन चल रहा है मगर किसानों को फसलों के लिए डीएपी /यूरिया की जरूरत है लेकिन प्रदेश के जिलों जिलों में खाद की भीषण संकट बरकरार है सरकारी समितियू में खाद नहीं है निजी विक्रेता कालाबाजारी मुनाफाखोरी और ओवर रेटिंग कर रहे हैं जिसका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है प्रदेश सचिव रामअचल यादव ने कहा प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार मुनाफाखोरी से जनता परेशान है महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महासचिव सांसद प्रतिनिधि हामीद जाफर मीसम, महानगर उपाध्यक्ष चौधरी श्री चंद यादव, जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव, औरोनी पासवान, पार्षद राम भवन यादव , महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम,अनिल यादव, शादाब भाई, महिला सभा महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, श्रीमती पूजा वर्मा, अंकित यादव, सुरेंद्र पाल, नूर बाबू, मुकेश यादव अजय यादव, बृजेश सिंह चौहान,ऋतुराज सिंह, शिव शंकर शिवा, महमूद खान, अनुभव रावत, अनस खान, बांकेलाल सेन, श्री दत्त यादव, मस्तराम, राम भरत यादव, राम प्रकाश यादव, रामचंद्र यादव, रामनरेश यादव सियाराम यादव, त्रिलोकी यादव राम केवल यादव जसकरण पांडे, लक्ष्मण करी, समता भारती, रमापति यादव, राजबली, विश्वनाथ आदि लोग मौजूद रहे |