राजनीति

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धापूर्वक अर्पित की श्रद्धांजलि 

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धापूर्वक अर्पित की श्रद्धांजलि
अयोध्या
 जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्रनायक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की। रोडवेज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेताओं ने उनके राष्ट्रहित में दिए योगदान को याद किया। इस अवसर पर महानगर के करियप्पा, देवकाली, अयोध्या और पूरा मंडलों में संगोष्ठियों का आयोजन कर डॉ. मुखर्जी के विचारों और बलिदान पर चर्चा की गई।
करियप्पा मंडल की संगोष्ठी पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में हुई, जहां पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा, डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी सोच आज भी भाजपा की प्रेरणा है। देवकाली मंडल की संगोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा, डॉ. मुखर्जी का ‘एक देश, एक विधान’ का संकल्प आज जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के साथ साकार हुआ है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मजबूत नेतृत्व का परिणाम है।
अयोध्या मंडल की संगोष्ठी दर्शन नगर के एक गेस्ट हाउस में हुई। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जनमानस में राष्ट्रवाद की अलख जगाई। उनका विचार आज भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बना रहा है। पूरा मंडल में ब्लॉक कार्यालय पूरा बाजार में संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा, डॉ. मुखर्जी केवल एक नेता नहीं, बल्कि विचारधारा के प्रतीक थे। उनका जीवन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक है।
रोडवेज पर माल्यापर्ण करने वालों में सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य वासुदेव मौर्या, शक्ति सिंह, शैलेन्द्र कोरी, अरविंद सिंह, रवि सोनकर, हेमंत जायसवाल, बालकृष्ण वैश्य, आलोक द्विवेदी, शशि प्रताप सिंह, स्वपनिल श्रीवास्तव , अभय सिंह, परमानंद मिश्र, प्रतीक श्रीवास्तव, डा राकेश मणि त्रिपाठी, सुनील तिवारी शास्त्री, इन्द्र भान सिंह, राजेश सिंह, बब्लू मिश्र सहित बड़ी संख्या में पाटी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!