एक पेड माँ के नाम लगाकर अपनी माँ और धरती माँ के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं : आरटीओ सुश्री ऋतु सिंह

एक पेड माँ के नाम लगाकर अपनी माँ और धरती माँ के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं : आरटीओ सुश्री ऋतु सिंह
अयोध्या
“एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान 2025 के तहत आरटीओ कार्यालय अयोध्या और डीटीटीआई अयोध्या में वृक्षारोपण कर आरटीओ प्रशासन अयोध्या सुश्री ऋतु सिंह और अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर अशोक, नीम, आम, अमरूद, सागौन, अर्जुन, पिलखन आदि के 1200 पेड़ अयोध्या जनपद में परिवहन विभाग द्वारा लगाये गये एवं मण्डल के सभी जिलों- अयोध्या, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी में भी एआरटीओ से प्राप्त सूचना के अनुसार दिये गये लक्ष्य के अनुसार विभिन्न स्थानों पर कुल 4800 पौधे रोपित किये गये।
आरटीओ अयोध्या सुश्री ऋतु सिंह ने इस अवसर पर संदेश दिया कि एक पेड माँ के नाम लगाकर हम धरती माँ द्वारा प्रदत्त प्राकृतिक संसाधनों के लिए और अपनी माँ के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं और जिस प्रकार एक माँ अपने बच्चे की देखभाल करती है वैसे ही सभी वृक्षो की हमें भी देखभाल कर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए जिससे ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण और जलवायु असंतुलन जैसी चुनौतियाँ का सामना किया जा सके। वाहनों से निकलने वाली कार्बन मोनो आक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड, सल्फर डाई आक्साइड, पार्टिकुलेट मैटर आदि पर्यावरण को अशुद्ध करते हैं। अतः सदैव अपने वाहनों को फिट रख कर पाल्यूशन अंडर कण्ट्रोल सर्टिफिकेट बनवाना चाहिए। 15 साल से पुरानी सरकारी और व्यावसायिक वाहनों व वैध आयु सीमा पूरे हो चुके वाहनों को भी स्क्रैप कराकर सड़क पर फिट वाहनों को ही चलाना चाहिए व स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा दें।
कार्यक्रम में आरटीओ प्रशासन के अलावा आरआई श्री राजीव कुमार, आरटीओ कार्यालय के कर्मचारीगण, वेंडर कर्मचारी आदि शामिल रहें।