
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ किसान दिवस
अयोध्या
माह के तीसरे बुधवार को होने वाला किसान दिवस जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में संपन्न हुआ किसान दिवस में किसानों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा के बाद संबंधित अधिकारियों को समस्या समाधान का निर्देश जिला अधिकारी अयोध्या ने दिया।
छुट्टा जानवरों, नील गायों से फसलों को बचाने तथा विद्युत आपूर्ति कम होने के कारण धान की रोपाई प्रभावित होने का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि छुट्टा जानवरों और नील गायों से खेती बर्बाद हो रही है दुर्घटनाएं भी हो रही हैं जिस पर सफल रोकथाम करना चाहिए | घनश्याम वर्मा ने कहा कि गौशालाओं द्वारा बीच-बीच में जानवरों को छोड़ा जाता है, जिसके कारण गांव गली चौराहों पर छुट्टा जानवरों की भरमार है राज्य तथा राष्ट्रीय मार्गों पर भी छुट्टा जानवर के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं | घनश्याम वर्मा ने मांग किया कि जिन-जिन गौशालाओं में छुट्टा जानवरों को जमा किया जाता है उनका लेखा-जोखा के साथ टैगिंग की व्यवस्था की जाए ताकि गौशाला से बाहर छुट्टा जानवर के निकलने पर पहचाना जा सके। घनश्याम वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में धान की रोपाई चरम सीमा पर है परंतु विद्युत आपूर्ति न के बराबर हो रही है और बार-बार ट्रिपिंग हो रही है जिसके कारण धान की रोपाई नहीं हो पा रही है शासन के मंशा के अनुसार प्रतिदिन 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए।
जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने यूरिया खाद को महंगे दामों पर बेचे जाने , टैगिंग करने की शिकायत किया और पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की जिलाधिकारी ने कहा कि यूरिया खाद की कमी नहीं होगी।
किसान दिवस में पशुपालन तथा कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में किसानों को बताया गया जिला अधिकारी ने कहा कि योजनाओं से संबंधित साहित्य किसानों को उपलब्ध करा दिए जाएं
किसान दिवस के समापन के बाद व्यक्तिगत एवं राजस्व समस्याओं पर जिला अधिकारी अयोध्या ने अलग से मीटिंग की किया।
किसानों की तरफ से शंकरपाल पांडे, भागीरथी वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, संतोष वर्मा, राजेश मिश्रा,विकास वर्मा, विवेक पटेल ,रामू चंद्र विश्वकर्मा, रंजीत कोरी, राहुल वर्मा, सहित सैकड़ो किसानों ने भाग लिया।