यूपी

मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दोनों  बार एसोसिएशन का चुनाव 23 जुलाई एवं 29 जुलाई को : डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री अधिवक्ता 

मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दोनों  बार एसोसिएशन का चुनाव 23 जुलाई एवं 29 जुलाई को : डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री अधिवक्ता
हमारे देश के सबसे बड़े पुराने मl  न्यायालय इलाहाबाद एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खंडपीठ लखनऊ बेंच के बार एसोसिएशन का चुनाव इस माह में होना है  इलाहाबाद हाई कोर्ट बार का चुनाव  23 जुलाई को
तथा अवध तथा हाईकोर्ट लखनऊ बेंच  का चुनाव 29 जुलाई को प्रस्तावित है |
दोनों बार एसोसिएशन में अध्यक्ष से लेकर विभिन्न पदों के नामांकन हो चुके हैं अभी समय व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार चल रहा है  |
दोनों संगठन आजादी के पहले के संगठन है तथा लगभग 1 लाख से ज्यादा अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं इसमें यह  चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और मेरा अधिवक्ता साथियों से अनुरोध है की चुनाव में उन साथियों अधिवक्ताओं को निर्वाचित करें |
जो अधिकारियों के लिए काम करते हो तथा पूर्ण रूप से अधिवक्ता व्यवसाय से जुड़े हुए है,
 और सभी से महत्वपूर्ण बात है कि  बौद्धिक रूप से पूर्ण रूप से भारतीय संविधान के सिपाही के रूप में समर्पित हो क्योंकि आज न्यायपालिका के तरफ सभी लोग आशा भरी नजर से देख रहे हैं |
क्योंकि देश के अंदर अघोषित रूप से डेमोक्रेसी लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं
 आदमी को दिखाने  के लिए तो आजादी है
 लेकिन आजादी नहीं है और यह सोशल मीडिया का जमाना है हमारी अभी अधिवक्ता समुदाय से अपील  है कि सोशल मीडिया के लिए भी गाइडलाइन बनाने हेतु हमारे बार एसोसिएशन को आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए , जिससे कि लोकतंत्र की भारतीय संविधान की आम मानवता की रक्षा हो सके ,और न्याय का शासन पूर्ण रूप से स्थापित हो सके |
जय हिंद जय भारत
जय अधिवक्ता एकता
जय भारतीय संविधान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!