यूपी
माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज को मिली एन.सी सी. की मान्यता

माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज को मिली एन.सी सी. की मान्यता
अयोध्या

अयोध्या स्थित माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज को एनसीसी की आधिकारिक स्वीकृति प्राप्त हुई। एन.सी.सी. के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम के सिंह ने विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार पाठक को मान्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मान्यता के अंतर्गत छात्रों को एनसीसी के माध्यम से विभिन्न सैन्य और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। एन.सी.सी. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वैच्छिक संगठन है, जो स्कूल और कॉलेज के छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण और सामाजिक सेवाएं करने का अवसर प्रदान करता है। यह संगठन छात्रों को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए भी प्रेरित करता है। एन.सी.सी. की मान्यता मिलने से विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों में अत्यंत उत्साह है। सभी ने इस उपलब्धि हेतु विद्यालय निदेशक व प्रबंधक की भूरि भूरि प्रशंसा की व धन्यवाद किया कि माधव सर्वोदय विद्यालय बच्चों की आवश्यकताओं, अपेक्षाओं व महत्वाकांक्षाओं का ध्यान रखते हुए समय-समय पर विशेष निर्णय लेते हुए छात्र हित में कार्य करता है।




