पंचायत चुनावयूपी
मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव होती है इसे पारदर्शी बनाना अत्यंत आवश्यक है : जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे

मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव होती है इसे पारदर्शी बनाना अत्यंत आवश्यक है : जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे
अयोध्या
जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारी के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में पंचायत निर्वाचन से पूर्व मतदाता सूची के व्यापक और त्रुटिरहित पुनरीक्षण पर बल देते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन व प्रविष्टियों की शुद्धि के कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से वंचित न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव होती है, अतः इसे पूर्णतया अद्यतन, त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को पुनरीक्षण कार्य को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में नामावली पुनरीक्षण की वर्तमान स्थिति, बीएलओ की भूमिका, प्रदर्शनी व आपत्तियों का निस्तारण, समन्वय और प्रशिक्षण आदि बिंदुओं पर समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर गणना कार्ड पर पात्र मतदाताओं का नाम अंकित करें। उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्धारित तिथियों पर नामावली का प्रकाशन व प्राप्त आपत्तियों/दावों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी आपत्ति को लंबित न रखा जाए। पुनरीक्षण कार्य में शामिल समस्त कार्मिकों को पूर्व प्रशिक्षण देकर उनकी जिम्मेदारियों से भलीभांति अवगत कराया जाए। जिला, विकासखंड व ग्राम स्तर पर समन्वय बनाए रखने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार वाहनों, पोस्टर, पंपलेट व ग्राम सभाओं के माध्यम से प्रचार अभियान चलाया जाएां बैठक में अपर जिलाधिकारी प्र0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह, एडीईओ पंचा0 श्री सूर्य भान यादव संहित समस्त उप जिलाधिकारीगण व तहसीलदार, समस्त बीडीओ व एडीओ पंचायत उपस्थित रहें।