यूपी

निमार्णाधीन परियोजनाओं में गुणवत्ता एवं मानकों का कड़ाई से अनुपालन होः राज्यपाल

निमार्णाधीन परियोजनाओं में गुणवत्ता एवं मानकों का कड़ाई से अनुपालन होः राज्यपाल
अयोध्या
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने सोमवार को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले विश्वविद्यालय आईईटी परिसर के लवकुश एवं सरयू छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से संवाद कर स्वच्छता पर ध्यान देने की बात कही। सरजू छात्रावास में निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने मेस एवं जलापूर्ति व्यवस्था की वस्तु स्थिति से भी अवगत हुई। विश्वविद्यालय के अधिकारियों को तत्काल साफ-सफाई के निर्देश दिए। कुलाधिपति ने नवीन परिसर  चंदन का पौधा रोपित किया। उसके उपरांत राज्यपाल ने नवीन परिसर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा लिया। फार्मेसी भवन व उसके निर्माणाधीन पुस्तकालय, मल्टीपरपज लेक्चर हॉल, सिविल इंजीनियरिंग काम्लेक्स के निमार्ण कार्यो को परखा।
उन्होंने अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को अधूरे पड़े कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश प्रदान किया। कुलाधिपति ने कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों से कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में लापवाही क्षम्य नही होगी। एवं मानकों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। वही आईईटी लैब के निर्माण कार्य को भी परखा। इसके अलावा उन्होंने परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश प्रदान किया। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में विद्युत आपूर्ति, सीवरेज, छात्रों के लिए पेयजल की व्यवस्था जैसे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डॉ पंकज एल जॉनी  ओएसडी, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल सुधीर एम बोबडे, कुलपति डाॅ0 बिजेन्द्र सिंह, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डॉ0 विनोद चौधरी, डाॅ0 अनिल कुमार, सहायक अभियंता आरके सिंह सहित मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!