यूपी

निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समय से पूर्ण कर लिए जाएं : मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल

निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समय से पूर्ण कर लिए जाएं : मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल

 

अयोध्या धाम

 

 

मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार के साथ श्रावण मेला झूला एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों को लेकर रामपथ से राम की पैड़ी, हनुमान गुफा से दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय वाया रामघाट चौराहा वाया कांशीराम आवासीय कालोनी वाया परमा अकादमी मार्ग वाया हलकारा का पुरवा चौराहा वाया बूथ नम्बर 4 चौराहा से दर्शननगर सूर्यकुण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

 

 

 

मण्डलायुक्त ने बताया कि कल से श्रावन का महीना प्रारम्भ हो रहा है और अयोध्या के नजदीकी जनपदों से भारी संख्या में श्रद्वालु अयोध्या में आते है तथा सरयू जी का जल लेकर विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक करते है। श्रद्वालुओं को बेहतर व्यवस्था हेतु मुख्य मार्गो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने सम्बंधित को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के मार्ग पर जहां जहां सड़के क्षतिग्रस्त है उनको यथाशीघ्र समतल किया जाय और जिन-जिन स्थानों पर नाले खुले हुये है उनको तत्काल बंद कराया जाय। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि राम की पैड़ी सहित अन्य मार्गो पर विद्युत के तार लटक रहे है उनको ठीक कराते हुये बचे हुये विद्युत के खम्भों पर सुरक्षा सुनिश्चित की जाय। उन्होंने राम की पैड़ी पर चल रहे निर्माण कार्यो को देखते हुये कार्य में तेजी लाकर गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ राम की पैड़ी पर पटरी दुकानदारों के द्वारा किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटवाने के निर्देश दिये।

 

 

अधिकारीद्वय ने बताया कि कांवड़ियों का आगमन शीघ्र प्रारम्भ हो रहा है, जिसके चलते घाटों पर साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था सहित सुरक्षा के अन्य इन्तजाम समय पर पूर्ण कर लिये जाय और नागेश्वरनाथ मंदिर को जाने वाले मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुये समुचित व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाय। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर श्री योगानन्द पांडेय व पुलिस अधीक्षक नगर श्री चक्रपाणि त्रिपाठी को निर्देश दिये कि कांवड़ियों के आने वाले मुख्य मार्गो का स्थलीय निरीक्षण करते हुये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित की जाय। इसके साथ साथ कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्गो पर जिन भी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण सामाग्री सड़कों पर रखी पायी गयी है उसको तत्काल हटवाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी गण, मेला सहायक श्री कौशल किशोर श्रीवास्तव, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, यूपीपीसीएल सहित सम्बंधित विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!