
नवागत मंडलायुक्त श्री राजेश कुमार जी ने आयुक्त कार्यालय का किया निरीक्षण
अयोध्या
नवागत मंडलायुक्त श्री राजेश कुमार ने आज कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अपर आयुक्त प्रशासन श्री अजय कान्त सैनी के साथ आयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन ने मंडलायुक्त महोदय को कार्यालय के पटल की जानकारी देते हुए आयुक्त कोर्ट रूम, जेडीसी कार्यालय, डीएसडीओ कार्यालय सहित अन्य पटल व कार्यालय परिसर के बारे में अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।