राजनीति

पी डी ए महासम्मेलन एक ऐतिहासिक सम्मेलन होगा : सांसद अवधेश प्रसाद जी 

पी डी ए महासम्मेलन एक ऐतिहासिक सम्मेलन होगा : सांसद अवधेश प्रसाद जी
अयोध्या
समाजवादी पार्टी अयोध्या विधानसभा की मासिक बैठक हुई संपन्न छाया रहा पी डी ए महासम्मेलन की तैयारी का मामला।
 अयोध्या समाजवादी पार्टी अयोध्या विधानसभा की मासिक बैठक मे जिला मुख्यालय पर हो रहे पी डी ए महासम्मेलन की तैयारी पूर्व  मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के आवास कृष्णापुर रसूलाबाद में संपन्न हुई। आज समाजवादी पार्टी अयोध्या विधानसभा की मासिक बैठक मे जिला मुख्यालय फॉरएवर लान पर 26 जुलाई को  हो रहे पी डी ए महासम्मेलन की तैयारी  पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के आवास कृष्णापुर रसूलाबाद में संपन्न हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव व संचालन महासचिव गोपीनाथ वर्मा ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अयोध्या माननीय सांसद अवधेश प्रसाद व विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव मौजूद रहे इस मौके पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा 26 जुलाई के होने वाले पी डी ए महासम्मेलन एक ऐतिहासिक सम्मेलन होगा |
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा जिला मुख्यालय फॉरएवर लान में होने वाले  पी डी ए महासम्मेलन एक ऐतिहासिक सम्मेलन होगा जो 2027 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को प्रदेश की सत्ता से भी वेदखल करने का काम करेगा उन्होंने कहा इस सम्मेलन में अयोध्या विधानसभा के पी डी ए समाज के लोग अगड़ा पिछड़ा दलित मुस्लिम किसान नौजवान बेरोजगार सभी आज ही से सम्मेलन को सफल  बनाने के लिए सभी वार्डों में बैठके कर रहे हैं उन्होंने कहा इस महासम्मेलन में  अयोध्या विधानसभा से हजारों हजार की संख्या में लोग सम्मिलित होंगे जो भाजपा के भ्रष्टाचार और नाकामियों का उजागर कर भाजपा की सरकार को हटाकर 2027 में अखिलेश यादव की सरकार बनाएंगे जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा पी डी ए सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विधानसभा में बैठकर की जा रही है  महानगर के रुखसार राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव महासचिव गोपीनाथ वर्मा, हरिराम वर्मा, शैलेंद्र तिवारी डब्बू, आशीष वर्मा, प्रधान राजेश कोरी, पूर्व प्रधान राजेश यादव, गयादीन यादव, शिवकुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष शिवबरन यादव, अनिल यादव, ननकन यादव, जावीर खान, वंशराज चौरसिया, राम शंकर वर्मा, विजय बहादुर वर्मा, हौसला वर्मा, राधेश्याम वर्मा, लाल बहादुर वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, गुरु दयाल, केपी प्रधान, श्री गुड्डू, सुजीत कुमार, बाबूराम कनौजिया रामसवारे विद्याभूषण पासी, सूबेदार यादव, राकेश वर्मा, राम गोविंद वर्मा, राजदेव यादव प्रधान नंदकुमार, विनोद कुमार यादव अजय रावत अज्जू, प्रदीप यादव, जिलेदार श्रीमती गेंदा देवी, नीरज शर्मा, निर्मल वर्मा आलोक वर्मा  आदि लोग मौजूद रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!