राजनीति
पिपरी जलालपुर मार्ग नहीं खुला तो होगा आंदोलन : राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा

पिपरी जलालपुर मार्ग नहीं खुला तो होगा आंदोलन : राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा

अयोध्या
राष्ट्रीय राजमार्ग फैजाबाद से रायबरेली मार्ग पर फैजाबाद से 20 किलोमीटर की दूरी पर कुचेरा बाजार से शाहगंज, पिपरी जलालपुर होते हुए अंबेडकर नगर से बनारस तक जाने वाले राज्य मार्ग को मीठे गांव टोल कर्मियों के प्रभाव में आकर प्रशासन द्वारा बंद कराना किसी भी दशा में उचित नहीं है। टोल कर्मियों द्वारा स्थानीय नागरिकों को गुमराह करके अनापत्ति प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर बनवा लेना जालसाजी का कार्य है जिसके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए।
उक्त मांग भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने जिला प्रशासन से करते हुए चेतावनी दिया है कि यदि अभिलंब उक्त रास्ते को पूरी तरह से खोला नहीं गया और किसी भी वाहन को उक्त रास्ते पर जाने से रोका गया तो बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा, घनश्याम वर्मा ने कहा कि कुचेरा बाजार से पिपरी जलालपुर अंबेडकर नगर मार्ग बहुत पुराना है जिसके माध्यम से शाहगंज ,पिपरी जलालपुर ,बीकापुर, रामपुरभगन, तारुन, गोसाईगंज, टांडा, मिझौडा चीनी मिल, अंबेडकरनगर ,बनारस तक की यात्रा की जाती है मोरंग, गिट्टी की गाड़ियां भी उक्त रास्ते से आम जनता ले जाती है। मीठे गांव टोल कर्मियों के आर्थिक प्रभाव में आकर तहसील प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन उक्त रास्ते पर पिलर आदि लगाकर रास्ते को बंद करके जनता को हैरान- परेशान कर रही है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घनश्याम वर्मा ने कहा कि कुचेरा बाजार से पिपरी जलालपुर मार्ग को खोलने के लिए 21 अगस्त को जिला मुख्यालय पर किसान महापंचायत की जाएगी।