
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया स्काई लाइट सोलर पावर का उदघाटन
अयोध्या धाम
नगरी को सोलर सिटी बनाने का अभियान तेज़ी से दौड़ रहा है। इसी कड़ी में स्काई लाइट सोलर पावर ने अयोध्या में अपने नए प्रतिष्ठान की शुरुआत की है। जिसका उद्घाटन बीजेपी के पूर्व अयोध्या सांसद लल्लू सिंह और यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी पीएन पाण्डेय व वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता सईद खान एडवोकेट ने फीता काट कर किया।
सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या को बीजेपी सरकार सोलर सिटी बनाने की मुहिम में जुटी है। हर घर सोलर अभियान के तहत अपने घरों की छतों पर सोलर लगाने वाले लोगो को केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार भारी सब्सिडी मुहैय्या करा रही है। ऐसे में मात्र बीते 4 महीने में स्काई लाइट सोलर पावर ने अयोध्या में सौ घरों में सोलर स्थापित करके एक अलग पहचान बना ली है। साथ ही ज़्यादातर लोगो को सब्सिडी भी मुहैय्या करा दी है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लल्लू सिंह का कहना है कि अयोध्या नगरी को देश की सर्वश्रेष्ठ नगरी बनाने के लिए भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार इन दिनों काफी प्रयासरत है । उन्होंने इस मौके पर लोगो से अपने घरों पर सब्सिडी वाला सोलर लगाने का आग्रह भी किया। जिससे न सिर्फ आपका बिजली का बिल कम होगा ,बल्कि कहीं न कही देश को ग्रीन एनर्जी के तौर पर विकसित करने में भी एक अहम भूमिका होगी।
इस दौरान स्काई लाइट सोलर पावर के एमडी अबुल बशर खान का कहना था कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए अब किसी को भटकना नही पड़ेगा। अयोध्या स्थित स्काई लाइट सोलर पावर अपने उपभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन से लेकर सोलर स्थापित करने और सब्सिडी दिलाने तक का भरोसा दिलाता है। इस मौके पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी , बीजेपी ज़िला अध्यक्ष संजीव सिंह , बीजेपी निवर्तमान अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, डिप्पुल पांडेय, करुणाकर पांडेय , शिक्षक संघ नेता विश्वनाथ सिंह, अपना दल नेता प्रमोद सिंह, डा0 अफ़रोज़ खान,व्यवसायी महेश कपूर, साथी संस्थान के अमित सिंह, समाजसेवी बंटी सिंह, कांग्रेस नेता करन त्रिपाठी आदि सैकड़ो लोगो ने प्रतिष्ठान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।