यूपी
पुलिसिया उत्पीड़न के मामले में 18 साल बाद कोर्ट से जारी हुआ गैर जमानती वारंट

पुलिसिया उत्पीड़न के मामले में 18 साल बाद कोर्ट से कोजारी हुआ गैर जमानती वारंट
अयोध्या
पुलिसिया उत्पीड़न के मामले में 18 साल बाद तत्कालीन सीओ राजेश पांडे चौकी इंचार्ज नवीन मंडी मुकुल वर्मा चौकी जांच नया घाट एसपी जायसवाल के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी।सीजेएम कोर्ट से जारी हुआ गैर जमानती वारंट, अगली पेशी 8 अगस्त को, 2008 में नाका पहाड़गंज स्थित उर्मिला पांडे पत्नी आरपी पांडे वैद्य के घर पर रात में छापा मार कर किया था उत्पीड़न। धारा 156/3 के तहत उर्मिला पांडे ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा। कई बार जारी हो चुका है वेलेबल वारंट। वर्तमान में एडिशनल एसपी वाराणसी में पोस्टेड है राजेश पांडे। इंस्पेक्टर मुकुल वर्मा वर्तमान में पोस्टेड है सीतापुर में। एसपी जायसवाल हो चुके हैं सेवानिवृत्ति।