
रामनगरी अयोध्या में दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अयोध्या
रामनगरी अयोध्या के राजघाट बंधा किनारे बाटी वाले बाबा मंदिर के पास स्व. रामनरेश पहलवान की याद में महादंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास महाराज ने फीता काटकर किया।

दंगल प्रतियोगिता के बारे जानकारी देते हुए आयोजक ओमवीर पहलवान अयोध्या केसरी ने बताया यह दंगल हमारे पिता स्व. रामनरेश पहलवान की याद में हर वर्ष कराया जाता है अबकी बार यह तीसरा वर्ष जिसमे विभिन्न जिलों से 200 पहलवानों ने इसमें भाग लिया है इस दंगल को करने का हमारा उद्देश्य आजकल की जो जनरेशन है 13, 14, 15 साल के जो बच्चे हैं वह नशे की तरफ जा रहे हैं इन लोगों को नशे की तरफ से खींच कर हम लोग दंगल के माध्यम से शरीर व बॉडी या किसी के प्रति ऊर्जा आए और नशे से दूर हो यही हमारी कमेटी का मकसद है। इस दंगल में जीतने वाले को एक लाख का पुरस्कार दिया जाएगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महंत अर्जुन दास महाराज पार्षद अनुज दास महाराज सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन नन्हें मियां पार्षद सुल्तान अंसारी के साथ-साथ कमेटी के लोग मौजूद रहे।