क्राइम
रामनगरी अयोध्या में पुलिस होमगार्ड की गुंडागर्दी : पीड़ित न्याय के लिए खा रहा है ठोकरे

रामनगरी अयोध्या में पुलिस होमगार्ड की गुंडागर्दी : पीड़ित न्याय के लिए खा रहा है ठोकरे
अयोध्या
रामनगरी अयोध्या में एक तरफ जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से अयोध्या पुरी को सुंदर बनाने के लिए बार बार प्रयास किया जा रहा है तो वहीं जिले की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले खाकी वर्दी धारी गुंडागर्दी करने पर आ गये है.ताजा मामला अयोध्या के मांझा बरहाटा का है जहां पीड़ित पवन यादव पुत्र खुशीराम यादव ने मीडिया के सामने बताया कि कोतवाली अयोध्या होमगार्ड बल में तैनात मान सिंह यादव पुत्र ओरौनी यादव अपने धन बल के दम पर पुश्तैनी जमीन को कब्जा कर लिया है जो कि पीड़ित के घर के पास ही हैं.पीड़ित पक्ष ने बताया कि होमगार्ड मान सिंह के द्वारा नेशनल हाइवे के पास 46 बिस्वा से अधिक जमीन को अपना बताकर कब्जा कर लिया है. पीडित पवन यादव ने बताया कि उनके द्वारा लेखपाल ,कानूनगो और कोतवाल तक मदद की गुहार लगाई गई लेकिन योगी सरकार के ये जांबाज सिपाही पीड़ित को न्याय नहीं दिला पा रहे हैं.पीडित का कहना है कि उसके द्वारा जब भी पैमाइश कराने की बात कही जाती है तो मान सिंह बाहरी गुंडो को बुला लेता है इतना ही नहीं खुद भी पुलिस की वर्दी में लाठी लेकर मारपीट करने लग जाता है | तो वहीं पवन यादव ने रायगंज पुलिस चौकी में एक बार फिर एफआईआर दर्ज कराने के लिए जा रहे है जिससे की उनकी मदद हो सके पवन यादव ने बताया कि मिश्रीलाल यादव ,श्रीराम प्रसाद यादव,रामकरन यादव, मेवालाल यादव,रामनरेश यादव,खुशीराम यादव ,त्रिपाल यादव,लाल बहादुर यादव, इत्यादि लोगो की जमीन को होमगार्ड मान सिंह यादव ने कब्जा कर लिया है |