राजनीति
राष्ट्र व्यापी बैंक हड़ताल को बैंकों की सभी संगठनों का नैतिक समर्थन प्राप्त है : चेयरमैन सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव

राष्ट्र व्यापी बैंक हड़ताल को बैंकों की सभी संगठनों का नैतिक समर्थन प्राप्त है : चेयरमैन सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव
अयोध्या
अयोध्या के बैंकों में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन,बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर केंद्रीय श्रमिक संगठनों की 17 सूत्री मांगों के समर्थन में और केंद्र सरकार की जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में और बैंकों की निम्न मागों के समर्थन में 1, बैंकों में निजीकरण को रोकने 2 पर्याप्त भर्तियां सुनिश्चित करने 3 आउट सोर्सिंग बंद करने, 4ग्राहकों के सेवा शुल्क कम करने,5 प्रतिगामी श्रम संहिताओं को लागू न करने 6 ओ पी एस बहाल करने 7 ट्रेड यूनियन के अधिकारों में हस्तक्षेप बंद करने हेतु ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और ऑल इंडिया बैंक एम्पलाईज यूनियन के बैनर तले यू पी बैंक एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री के के रस्तोगी, चेयरमैन सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ,अधिकारी संगठन के नेता अशोक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिविल लाइन पर विशाल प्रदर्शन एवम् सभा किया।यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियनस के संयोजक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस राष्ट्र व्यापी बैंक हड़ताल को बैंकों की सभी संगठनों का नैतिक समर्थन प्राप्त है।रस्तोगी ने भारत सरकार से मांग किया कि श्रमिक विरोधी चार लेबर कोड को तत्काल निरस्त करें, इंडियन लेबर कॉन्फ्रेंस जो विगत दस वर्षों से नहीं बुलाई गई है तत्काल बुलाई जाए। अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि श्रम कानून के सेक्शन 25 (1) में संशोधन कर कार् 8 घंटे के बजाय 12 घंटे कार्य कराने को नियोक्ता के अधिकार को समाप्त किया जाए। सभा को डी एन तिवारी, अमित यादव,नीरज तिवारी,मयंक गुप्ता,अनिल सोनकर,संजीवकुमार, विवेक मौर्या,रमेश वर्मा,सृष्टि अग्रवाल,सुरेश कुमार मिश्रा,सौरभ श्रीवास्तव,घनश्याम पाण्डेय,सुश्री ज्योती,राम प्रकट यादव, राम प्रीत, नगेंद्र यादव, दुर्गेश रावत,दिनेश तिवारी,अंकुर गुप्ता,नरेंद्र ,राम चंदर,मुकेश द्विवेदी , महेंद्र पाठक,जितेंद्र कुमार,आशुतोष कुमार रावत, प्रवीण पाण्डेय,सौरभ गुप्ता,प्रमोद कुमार,निहाल, अर्जुन यादव आदि बहुत से बैंक अधिकारी कर्मचारियों ने प्रदर्शन में भाग ले कर नारे बाजी कर सभा को संबोधित किया। प्रेषक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव संयोजक यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियनस अयोध्या एवम् चेयरमैन यू पी बैंक एम्पलाइज यूनियन अयोध्या |




