Uncategorized
साकेत ट्रैक्टर्स (जॉन डियर डीलरशिप) का भव्य शुभारंभ 17 जुलाई को

साकेत ट्रैक्टर्स (जॉन डियर डीलरशिप) का भव्य शुभारंभ 17 जुलाई को
जनपद अयोध्या में किसानों को मिलेगी आधुनिक कृषि उपकरणों की सौगात
अयोध्या
जनपद में कृषि यंत्रों और आधुनिक तकनीक से किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए साकेत ट्रैक्टर्स (ऑथराइज्ड डीलर – जॉन डियर ट्रैक्टर्स, जेन्युइन पार्ट्स, सर्विस एवं इक्विपमेंट्स) का भव्य शुभारंभ समारोह आगामी 17 जुलाई 2025, दिन – गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे से शुरू होगा। यह जानकारी साकेत ट्रैक्टर्स के प्रोपराइटर रजनीश सिंह ‘राजन’ ने दी। उन्होंने बताया कि जॉन डियर जैसी विश्व प्रसिद्ध कृषि यंत्र निर्माता कंपनी की डीलरशिप अयोध्या जनपद में किसानों को अत्याधुनिक और भरोसेमंद ट्रैक्टर्स, पार्ट्स एवं सेवा उपलब्ध कराएगी।
कार्यक्रम स्थल मऊ शिवाला बाजार, रायबरेली रोड, अयोध्या (पिन – 224001) निर्धारित किया गया है। श्री राजन ने सभी क्षेत्रीय किसानों, गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से इस अवसर पर सादर उपस्थिति की अपील की है।
*संपर्क सूत्र:*
📞 9451729965, 9194708191, 9194708192
—
*मुख्य आकर्षण:*
👉जॉन डियर ट्रैक्टरों की प्रदर्शनी
👉सर्विस एवं पार्ट्स की जानकारी
*किसानों के लिए विशेष योजनाओं की जानकारी*
इस शुभारंभ समारोह के माध्यम से अयोध्या जिले के किसानों को नई तकनीक से जुड़ने और अपनी कृषि उत्पादकता बढ़ाने का बेहतर अवसर मिलेगा।