
शहीद देवी प्रकाश सिंह के सम्मान में परिवहन मंत्री ने बस स्टाप सेवा का किया भव्य शुभारंभ
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य की ओर किया रवाना
सोहावल / अयोध्या
भारत पाक युद्ध मे 1965 के दौरान लोहा लेते वक्त शहीद हुए वीर चक्र विजेता अमर शहीद देवी प्रकाश सिंह की याद मे सोहावल तहसील क्षेत्र बसहा रतनपुर चौराहा पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस स्टाप सेवा का भव्य शुभारंभ प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह जी ने किया।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण करने के पश्चात मां सरस्वती जी भारत माता और वीर चक्र विजेता हवलदार शहीद देवी प्रकाश सिंह जी के चित्र पर माला पहनाकर किया । समारोह पूर्वक हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार खुन्नु पांडेय संचालन गणेश्वर चौहान और प्रीति द्विवेदी ने किया ।
इस अवसर पर हवलदार की पत्नी वीरांगना फूलपति देवी ने परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को तिरंगा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने वीरगति को प्राप्त अमर शहीद की शौर्यगाथाओ का गुणगान करते हुए कहा कि प्रदेश मे डबल इंजन की सरकार देश के लिए शहीदों के सम्मान के लिए दृढसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि जो देश के लिए शहीद हो गया उसका सम्मान करने के लिऐ अब तक आई सरकारो द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया। केंद्र मे मोदी तथा प्रदेश मे योगी सरकार जय जवान जय किसान हर भारतीय का सम्मान के तर्ज पर काम कर रही है। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह जी ने कहा कि शहीद के नाम बस स्टाप की शुरुआत कर हम आज गौरंवित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह जी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू ने परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह जी से यात्री शेड बनवाने की जब मांग किया तो परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह जी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू की यात्री शेड बनवाने की मांग पर अधिकारियों से कहा कि वीर चक्र विजेता हवलदार शहीद देवी प्रकाश सिंह के सम्मान में स्मारक के पास एक बड़ा सा हाल जिसने आर ओ पानी और शौचालय की व्यवस्था होगी उसको बनवाया जाएगा ।

मंत्री दया शंकर सिंह जी के आने के पूर्व रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव, सहकारी बैंक चेयर मैंन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित,
आदि ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को संबोधित किया ।

इस अवसर पर बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान जी ने भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 में शहीद हुए वीर चक्र विजेता हवलदार शहीद देवी प्रकाश सिंह जी के सम्मान में शहीद द्वार बनवाने की घोषणा किया। इस अवसर पर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान जी ने कार्यक्रम के आयोजक प्रधान संपादक धर्मपाल सिंह संपादक अमित यादव और उनके साथ लगे अन्य सभी लोगों की इस अवसर पर भव्य आयोजन करने के लिए बहुत सराहना किया और भाजपा सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को मौजूद काफी संख्या में लोगो को बताया । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू ने भी अपने सभी सहयोगियों के साथ परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह जी का स्वागत किया । इस मौके पर परिवहन निगम के आर एम विमल राजन , एआरएम आदित्य प्रकाश समेत परिवहन विभाग के अन्य प्रमुख अधिकारियों के अलावा सोहावल तहसील प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार रिशु जैन, वन विभाग , स्वास्थ्य विभाग , पुलिस विभाग के भी अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री दया शंकर सिंह जी, बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान जी, विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, भाजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन , अयोध्या जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित, रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव जी, अयोध्या अंबेडकरनगर सहकारी बैंक चेयर मैंन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू , भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू , वीर चक्र विजेता हवलदार शहीद देवी प्रकाश सिंह जी की पत्नी वीरनारी श्रीमती फूलपती देवी, ब्लॉक प्रमुख संघ अयोध्या जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र प्रताप सिंह बल्ले , सोहावल ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश कुमार सिंह बड़े बाबू, नानमून सिंह राजा सिंह चौहान भतीजे राम अचल सिंह, भानु प्रताप सिंह, अखंड सिंह,शुभम सिंह प्रशांत सिंह, सचिन शर्मा ,संतराम यादव, चंचल शर्मा आदि समेत परिवहन विभाग , वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग , सोहावल तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और भारी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही ।