यूपी
श्रावण मेला एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन है : मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल

श्रावण मेला एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन है : मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल
अयोध्या धाम
मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में श्रावण मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। मण्डलायुक्त ने बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रावण मास में होने वाले धार्मिक आयोजनों एवं श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण एवं पार्किंग व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। आयुक्त महोदय ने यह भी कहा कि श्रावण मेला एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं, अतः सभी व्यवस्थाएं जनहित को ध्यान में रखते हुए समन्वय के साथ की जाएं।

मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान कहा कि श्रावण मास के अवसर पर कांवड़िया जनपद अम्बेडकरनगर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर व अन्य जनपदों से अयोध्या आकर सरयू स्नान कर नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक कर तथा सरयू जल भरकर पुनः वापस जाते है। इस बार श्रावण मास में 04 सोमवार पड़ रहे है। श्रावण मास प्रारम्भिक सोमवार की तिथि दिनांक 14 जुलाई 2025 के पूर्व सम्बंधित विभाग अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो को पूरा करें। सिंचाई, सरयू नहर खण्ड, नगर निगम, विद्युत, स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों को सौपे गये मेला सम्बंधी दायित्वों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में यदि लाईटे खराब है उन्हें ठीक कराया जाय तथा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रान्तीय खण्ड के मार्गो का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने, यातायात कन्ट्रोल व्यवस्था बेहतर करने तथा बेरिकेडिंग आदि व्यवस्था समय से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि मौके पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे तथा समय से ट्रैफिक प्लान लागू किया जाए, जिससे कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हों।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर श्री योगानन्द पांडेय द्वारा बैठक के दौरान बिन्दुवार सभी विभागों के दिये गये दायित्वों से अवगत कराया गया तथा व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु संबंधित विभागों से कहा गया। उन्होंने बताया कि दिनांक 27 जुलाई 2025 को मणि पर्वत मेला, 29 जुलाई को नागपंचमी, 31 जुलाई को गोस्वामी तुलसीदास जयंती, 05 अगस्त को झूलनोत्सव प्रारम्भ, 06 अगस्त को श्रावण मास की त्रयोदशी, 09 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा/रक्षाबंधन का पर्व है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास के प्रथम सोमवार दिनांक 14 जुलाई 2025, द्वितीय सोमवार 21 जुलाई, तृतीय सोमवार 28 जुलाई व चतुर्थ सोमवार दिनांक 04 अगस्त 2025 को पड़ रहा है।
बैठक में नगर आयुक्त श्री जयेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार, उप जिलाधिकारीगण सहित नगर निगम, विकास प्राधिकरण, फूड सेफ्टी, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, परिवहन, स्वास्थ्य विभाग आदि के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।