
सिंधी भाषा और संस्कृति को आगे बढाने मे युवा बढ चढ कार्य कर रहा है : अध्यक्ष निखिल मलंग
अयोध्या
सिंधी भाषा और संस्कृति को आगे बढाने मे युवा बढचढ कार्य कर रहा है यह बाते प्रयागराज से अयोध्या पहुंचने पर नाका स्थित गुड-डे बेकर्स मे प्रयागराज सिंधी यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष निखिल मलंग ने कही भक्त प्रहलाद सेवा समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी व यूथ के नवनियुक्त अध्यक्ष विक्रम आहूजा, राहुल रामानी,पुलकित रामानी ने एसोसिएशन के अध्यक्ष निखिल मलंग, महासचिव अनिमेष लखमानी, आयोजक सचिव शैलेंद्र वाटवानी व प्रवक्ता सनी केवलानी का रामनामी दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया सभी पदाधिकारियो ने कहा कि प्रदेश स्तरीय अयोध्या मे युवाओ का एक युवा महासम्मेलन कराया जाय ताकि युवाओ मे भाषा,संस्कृति,सिंधी खानपान,त्योहरों और साथ ही साथ सिंधी संतो व महापुरुषों के प्रति लगाव हो सभी पदाधिकारियो ने राममंदिर मे रामलला का दर्शन किया |