अयोध्या
समाजवादी पार्टी ने मनाई वीरांगना पूर्व सांसद श्रीमती फूलन देवी की पुण्यतिथि

समाजवादी पार्टी ने मनाई वीरांगना पूर्व सांसद श्रीमती फूलन देवी की पुण्यतिथि
अयोध्या
आज सपा महानगर कार्यालय पर विरांगना पूर्व सांसद श्रीमती फूलन देवी की पुण्यतिथि मनाई गई, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कि।

आज सपा महानगर कार्यालय पर विरांगना पूर्व सांसद श्रीमती फूलन देवी की पुण्यतिथि मनाई गई, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कि, इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी कोई साधारण नाम नहीं था उन्होंने अपनी अस्मिता, सम्मान और अस्तित्व के लिए जीवनभर संघर्ष किया,अत्याचार के खिलाफ उन्होंने बंदूक उठाई, जंगलों में भटकती रहीं, लेकिन झुकी नहीं,फूलन देवी सिर्फ बिंद-मल्लाह समाज की नेता नहीं रहींउन्होंने पूरे देश के दलित, पिछड़े, आदिवासी, वंचित और कमजोर वर्गों की आवाज बनकर इतिहास रचा, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि वीरांगना फूलनदेवी जी जब जेल में थीं तो नेताजी मुलायम सिंह यादव जी ने उन्हें रिहा करवाकर संसद में भेजा, फूलन देवी को लेकर आलोचनाएं हुईं लेकिन मुलायम सिंह यादव जी ने उन्हें दलित और पिछड़े समाज की प्रतिनिधि के रूप में पहचान दिलाई। इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,प्रदेश सचिव राम अचल यादव, मो हलीम पप्पू, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,प्रवीण राठौर,भगवानदीन निषाद, प्रदीप निषाद, जग्गू निषाद, जगन्नाथ यादव, अपर्णा जयसवाल, पूजा वर्मा, ब्रिजेश सिंह चौहान, राम अजोर यादव, अजय यादव, सुरेंद्र यादव, डॉ घनश्याम यादव, शाहबाज लकी,ऋतुराज सिंह, अहमद अली इत्यादि लोग मौजूद थे।




