राजनीति
समाजवादी संस्कृत प्रातकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने मनाया सांसद अवधेश प्रसाद जी का जन्मदिन

समाजवादी संस्कृत प्रातकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने मनाया सांसद अवधेश प्रसाद जी का जन्मदिन
अयोध्या
अयोध्या के सांसद आदरणीय अवधेश प्रसाद जी का महिलाओं के बीच समाजवादी संस्कृत प्रातकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने मनाया धूमधाम से जन्मदिन |

विधानसभा बीकापुर क्षेत्र के पिपरी जलालपुर निषाद बस्ती में दिव्यांग पंडित समरजीत ने पहुंचकर महिलाओं के बीच प्रभु राम की धरती पर जन्मे समाजवादी पार्टी के सांसद आदरणीय अवधेश प्रसाद जी का धूमधाम से मनाया जन्मदिन मनाते हुए मिष्ठान का डब्बा बच्चों तथा महिलाओं में वितरित करते हुए पंडित समरजीत ने कहा-
आज प्रभु राम की धरती अयोध्या में जन्मे, समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, उत्तर प्रदेश सरकार में कई बार कैबिनेट मंत्री रहे, 9 बार विधायक रहे, विकास पुरुष, जनपद अयोध्या जी के शानदार सांसद, हम सबके नेता, गरीबों, मज़लूमों के संरक्षक आदरणीय अवधेश प्रसाद जी का जन्मदिन है आज हम सब ईश्वर से मिलकर प्रार्थना करते हैं कि हमारे सांसद अवधेश प्रसाद जी सदायोग स्वस्थ और दीर्घायु रहे और हम सब सांसद जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं|
कार्यक्रम में मीना देवी, पूनम निषाद, सुषमा, शिवांगी, रुबी, कोमल, आराधना, रानी देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे|