राजनीति

स्वर्गीय मित्रसेन यादव जी हमेशा गरीबों की हक के लिए आवाज बुलंद की है: पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे

स्वर्गीय मित्रसेन यादव जी हमेशा गरीबों की हक के लिए आवाज बुलंद की है: पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे
अयोध्या
समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय अयोध्या में स्व मित्रसेन यादव की जयंती मनायी गयी , पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय अयोध्या में स्व मित्रसेन यादव की जयंती मनायी गयी , पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की , इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा स्व मित्रसेन यादव जी जिनको बाबूजी के नाम से जाना जाता था, गरीब शोषित पीड़ित समाज के मसीहा थे, हमेशा गरीबों की हक की लड़ाई के लिए आवाज बुलंद की, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि राजनीति में एक लंबा समय बिताते हुए हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, शोषित, पीड़ित के साथ खड़े होने के कारण और इनकी लड़ाई को अपनी लड़ाई समझकर लड़ने के कारण मित्रसेन यादव जी के ऊपर आपराधिक केसों की झड़ी लग गयी थी, लेकिन उनके कदम अडिग रहे, प्रदेश सचिव राम अचल यादव ने कहा की बाबू जी के साथ मैं हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चला बाबूजी की यादें आज भी जिंदा हैं,  उन्होंने हमेशा सत्य और न्याय का साथ दिया, कभी जाति, धर्म के आधार पर किसी के साथ व्यवहार नहीं किया। उनके साथ समाज के हर जाति, धर्म और सम्प्रदाय के लोग थे  । महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया  इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव,महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष राकेश पांडे, प्रवीण राठौर , प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी, सचिव जगन्नाथ यादव, डा घनश्याम यादव, ऋतुराज सिंह बाबा, अजय यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, सुरेंद्र यादव, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, वीरेंद्र गौतम, राजनाथ यादव, राम नेवल पाल, शाहबाज लकी, राम दुलारे यादव, नूर बाबू, आदर्श यादव इत्यादि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!