अयोध्याविदाई समारोह
तात्कालीन मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल जी का विदाई समारोह सम्मानपूर्वक संपन्न

तात्कालीन मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल जी का विदाई समारोह सम्मानपूर्वक संपन्न
अयोध्या
मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल, जो कि अयोध्या मंडल में अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट प्रशासनिक सेवाएं प्रदान कर रहे थे, का विदाई समारोह आज आयुक्त सभागार पर गरिमामयी वातावरण में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण श्री अश्विनी कुमार पांडे, नगर आयुक्त श्री जयेंद्र कुमार, सहित जिले/मंडल के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों तथा मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में वक्ताओं ने मंडलायुक्त के प्रशासनिक कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा आमजन के प्रति उनकी संवेदनशीलता की सराहना की।
अपने संबोधन में मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल ने कहा, “इस मंडल में कार्य करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात रही है। यहां के नागरिकों का सहयोग, अधिकारियों की टीम भावना और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय ने कार्य को सरल और सार्थक बनाया।

समारोह के अंत में उन्हें स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी जनों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




