
युवा संगठनों की सहभागिता स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाती है : मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय सिंह गौतम
अयोध्या
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय अयोध्या में आयोजित सम्मान समारोह में “दि आयुष्मान फाउंडेशन” के सामाजिक कार्यों को मान्यता देते हुए फाउंडेशन के संस्थापक पवन पटेल को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय सिंह गौतम ने फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर किए गए रक्तदान शिविरों और जनजागरूकता अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवा संगठनों की सहभागिता स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाती है ! कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में समाजसेवी पवन पटेल ने कहा कि “रक्तदान एक महान सेवा है और ‘दि आयुष्मान फाउंडेशन’ आगे भी इसी तरह मानव सेवा के कार्य करता रहेगा।” ! यह सम्मान संस्था के सहयोग से होने वाले रक्तदान शिविरों में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को समर्पित करता हूँ ! कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश एवं राज्य रक्त संक्रमण परिषद (SBTC) के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय अयोध्या पर किया गया !




