Uncategorizedअयोध्या धाम

एसबीआर तकनीक आधारित सभी ट्रीटमेंट यूनिट्स वर्तमान में सफलतापूर्वक क्रियाशील हैं :  मण्डलायुक्त श्री राजेश कुमार

एसबीआर तकनीक आधारित सभी ट्रीटमेंट यूनिट्स वर्तमान में सफलतापूर्वक क्रियाशील हैं :  मण्डलायुक्त श्री राजेश कुमार
अयोध्या धाम
मण्डलायुक्त श्री राजेश कुमार ने बुधवार को नमामि गंगे परियोजना के तहत अयोध्या में निर्माणाधीन 33 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।
  आयुक्त महोदय ने प्लांट की तकनीकी संरचना, सीवेज प्रवाह की वर्तमान स्थिति तथा कार्य की गति की जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस परियोजना में कुल 15 नालों को एसटीपी से जोड़ा जाना है, जिसमें से 8 नालों को इंटरसेप्ट कर एसटीपी से जोड़ दिया गया है। इससे लगभग 80 प्रतिशत सीवेज प्रवाह का उपचार अब इस संयंत्र के माध्यम से किया जा रहा है।शेष 7 नालों को नगर क्षेत्र में यूपी जल निगम (अर्बन) द्वारा निर्माणाधीन सीवर लाइन के माध्यम से एसटीपी से जोड़ा जाएगा |
जिसका कार्य अंतिम चरण में है। यह कार्य अगस्त 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।अधिकारियों ने आयुक्त महोदय को यह भी अवगत कराया कि प्लांट का ट्रायल रन 21 मार्च 2025 से प्रारंभ हो चुका है तथा एसबीआर तकनीक आधारित सभी ट्रीटमेंट यूनिट्स वर्तमान में सफलतापूर्वक क्रियाशील हैं।निरीक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि बांधा क्षेत्र में स्थित अंतिम स्लूस गेट वाल्व को उच्च बाढ़ जलस्तर के कारण अभी तक स्थापित नहीं किया जा सका है। जल स्तर घटते ही इसे तत्काल स्थापित कर दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त एसटीपी तक पहुंचने वाले संपर्क मार्ग को 400 मिमी ऊंचा करने का प्रस्ताव पर्यटन निदेशालय को भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति की प्रतीक्षा है। निरीक्षण उपरांत आयुक्त महोदय ने परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी शेष कार्यों को नियत समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि अगस्त 2025 तक एसटीपी का पूर्ण संचालन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि एसटीपी के क्रियाशील होने से सरयू नदी में अशोधित जल के प्रवाह को पूरी तरह रोका जा सकेगा, जो स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।
माझा जमथरा में प्रस्तावित टेम्पल म्यूजियम की भूमि का भी किया स्थलीय निरीक्षण
अगले चरण में मंडलायुक्त श्री राजेश कुमार ने माझा जमथरा क्षेत्र में प्रस्तावित टेम्पल म्यूजियम हेतु चयनित भूमि का भी नगर आयुक्त, पर्यटन विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल का बारीकी से अवलोकन कर वहां की भौगोलिक स्थिति, पर्यटन की दृष्टि से अनुकूलता तथा भविष्य की आवश्यकताओं का आंकलन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रस्तावित संग्रहालय स्थल के लिए आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण की जाएं एवं इसकी योजना को मूर्त रूप देने हेतु सभी आवश्यक समन्वय सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या की सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक विरासत को संग्रहित करने हेतु यह टेम्पल म्यूजियम एक महत्त्वपूर्ण केंद्र बनेगा, जो आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री जयेन्द्र कुमार अधीक्षण अभियंता, जल निगम (ग्रामीण) श्री ज्ञानेंद्र कुमार चौधरी, अधिशासी अभियंता, परियोजना से जुड़े अभियंता, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!