अयोध्याराजनीति

आधुनिक भारत के महान शिल्पकार थे  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी :  डॉ करन त्रिपाठी

आधुनिक भारत के महान शिल्पकार थे  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी :  डॉ करन त्रिपाठी
अयोध्या
 पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 81वीं जयंती के उपलक्ष्य में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं एनआईसीटीई के निदेशक डॉ करन त्रिपाठी के नेतृत्व में अयोध्या जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान के इस अवसर पर डॉ करन त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ही आधुनिक भारत के निर्माता थे उनके द्वारा ही भारत में कंप्यूटर एवं सूचना के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाया गया जिसके चलते भारत में लोगों के लिए असीमित और अपार संभावनाएं विकसित हुई यह राजीव गांधी जी की सोच और दूरदर्शिता का ही परिणाम है इसके लिए यह देश उनके योगदान को भुला नहीं सकता है और उन्होंने अपने देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी। भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान करके हम सब अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ऐसे महान विभूति को नमन करते हैं।राजीव जी हम जैसे युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। डॉ करन त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान महादान के अलावा किसी के लिए जीवनदान भी होता है इसके साथ साथ यह मानव को हर जाति और धर्म से ऊपर उठकर परस्पर एक दूसरे से जोड़ने का भी कार्य करता है।
 इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों में स्वयं डॉ करन त्रिपाठी,धर्मेन्द्र सिंह फ़ास्टर, अमित गुप्ता,विकास सोनकर, सत्य प्रकाश मिश्रा,राजेश कुमार शर्मा,संदीप कुमार वर्मा, सुनील यादव, शिवा सिंह,अरविन्द गुप्ता,विनोद यादव,अजीत कुमार आदि लोगों ने इस पुनीत कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
 रक्तदान शिविर में कांग्रेसी नेता उमर मुस्तफा,राकेश तिवारी,विकास मिश्रा,शिवम विश्वकर्मा,अनस मुमताज़,ज्योति सोनकर दीपक श्रीवास्तव, कुनाल खन्ना,ममता खत्री आदि लोग भी उपस्थित रहे। शिविर के समापन पर डॉ करन त्रिपाठी ने रक्तदान करने वालों को,पत्रकार बंधुओं को एवं ब्लड बैंक के कर्मचारियों का सादर आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!