अयोध्या धामधर्म

अयोध्या धाम में सूर्य कुण्ड मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन शैलाब कर रहे स्नान दर्शन पूजन 

अयोध्या धाम में सूर्य कुण्ड मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन शैलाब कर रहे स्नान दर्शन पूजन
अयोध्या धाम
रामनगरी अयोध्या के दर्शन नगर स्थित पाैराणिक सूर्य कुंड मंदिर में   इस वर्ष श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है |
 सूर्य कुंड के मेले में श्रद्धालु बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हैं। सूर्यकुंड मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं ने सूर्य देवता की पूजा अर्चना किया व सूर्य कुंड में स्न्नान किया।तो वही मेले में  सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।ऐसी मान्यता है इस दिन भगवान सूर्य का जन्म हुआ था।सूर्य जयंती महाेत्सव बड़े ही भव्यता के साथ मनाई जा रही है।सूर्यकुंड मंदिर के महंत नागा विजय नारायण दास उर्फ माैनी बाबा ने कहा कि भगवान सूर्य का दर्शन करने से व्यक्ति के कायिक, वाचिक व मानसिक पाप सदा-सदा के लिए नष्ट हाे जाते है।

यहाँ की मान्यता है कि
सूर्यकुंड सूर्यवंश के कुलपुरुष सूर्यदेव का  सिद्ध स्थान है |
भगवान राम के जन्म से प्रसन्न होकर सूर्यदेव भगवान ने एक महीने के लिए यहाँ पर विश्राम किया था |
यह वही सिद्ध स्थान है इसके बारे में संत स्वामी श्री गोस्वामी जी ने मानस में लिखा :
मास दिवस कर दिवस भा, मरम न जानइ कोइ!
रथ समेत रबि थाकेउ, निसा कवन बिधि होइ!!
कालांतर में कालक्रम से यहाँ स्थित गड्ढे का जल स्पर्श करने मात्र से सूर्यवंशी राजा घोष का चर्मरोग ठीक हो गया। तब उन्होंने ही यहाँ सूर्यकुण्ड का निर्माण करवाया।
19वीं सदी में शाकद्वीपीय ब्राह्मण अयोध्या के राजा दर्शन सिंह ने वर्तमान सूर्यकुंड का नवनिर्माण करवाया और दर्शन नगर बसाया। दर्शन नगर स्टेशन भी है। 
बड़े रविवार को सूर्यकुंड पर दर्शन मेला लगता है।
 सुबह से ही सूर्य कुंड मंदिर में भीड़ भाड़ है श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे हैं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अलग-अलग एजेंसियां सुरक्षा के लिए लगी हुई है सिविल पुलिस पीएससी और इसके अलावा जल पुलिस मेले का भ्रमण कर रही है ताकि कोई कुंड में डूबने ना पाए क्योंकि श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं और यहां पर एनडीआर फ़ोर्स का कैम्प लगा हुआ है महिला पुलिस भी लगी हुई है। आए हुए सभी श्रद्धालु दर्शन पूजन व स्नान कर रहे हैं सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है।
मेले में कोई अप्रिय घटनाएं न होने पाए इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है| मेले में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनती है, मेला क्षेत्र में तरह तरह के झूले लगे हुए हैं| नगर के द्वारा सफाई व पेय जल की व्यवस्था कराई गई है जिसके श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न होने पाए |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!