अयोध्या धामधर्म
अयोध्या के ऐतिहासिक गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड साहिब में होगा धार्मिक समागम
गुरु तेग बहादुर जी की शहादत पर विशेष आयोजन

अयोध्या के ऐतिहासिक गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड साहिब में होगा धार्मिक समागम
गुरु तेग बहादुर जी की शहादत पर विशेष आयोजन
अयोध्या धाम
रामनगरी अयोध्या के ऐतिहासिक गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड साहिब में आगामी 25 नवम्बर को सिखों के नवें गुरु, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के शहादत दिवस पर भव्य धार्मिक समागम का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम गुरुद्वारे के महंत बलजीत सिंह और ज्ञानी गुरजीत सिंह खालसा जी के सानिध्य में संपन्न होगा।

गुरुद्वारे से जुड़े इतिहास की बात करें तो यह राम मंदिर से गहरा नाता रखता है। कहा जाता है कि जब-जब मुगल आक्रांताओं ने राम मंदिर पर आक्रमण किया, तब सिख समुदाय ने इसी गुरुद्वारे से मंदिर की रक्षा की। यही नहीं, पौराणिक मान्यताओं और ऐतिहासिक प्रमाणों के अनुसार इस गुरुद्वारे पर सिखों के तीन गुरु पधारे थे— गुरु नानक देव जी, गुरु तेग बहादुर जी और गुरु गोविंद सिंह जी समागम में गुरुवाणी कीर्तन, प्रवचन, अरदास और विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थिति की संभावना है। आयोजन समिति का कहना है कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान मानवता और धर्म की रक्षा का प्रतीक है। उनका संदेश आज भी समाज को नई राह दिखाता है।




