अयोध्या धामधर्म
अयोध्या पहुंचीं भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय किया राम लला का दर्शन

अयोध्या पहुंचीं भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय किया राम लला का दर्शन
अयोध्या धाम
भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय रामनगरी पहुंची उन्होंने राम जन्मभूमि कनक भवन एवं हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने रामनगरी में हो रहे विकास की प्रशंसा की।
भोपाल की महापौर मालती राय ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि, कनक भवन का दर्शन करने के बाद सरयू तट को देर तक निहारा। इसके बाद अयोध्या के महापौर बंद गिरीशपति त्रिपाठी के तुलसी उद्यान के सामने स्थित आवास पहुंची। यहां महापौर ने अपनी पत्नी श्रीमती राजलक्ष्मी तिवारी के साथ उनकी अगवानी की। महापौर ने भगवान राम का चित्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उनके साथ मेयर इन काउंसिल आरके सिंह बघेल, एसई उदित गर्ग, सहायक अभियंता विजय गोयल भी थे।