
भाकियू कार्यकर्ता 13 अगस्त को निकालेगी ट्रैक्टर तिरंगा सम्मान यात्रा : राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा
अयोध्या
संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आह्वाहन पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी व किसानों द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2025 को जनपद अयोध्या में तहसीलवार ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि जनपद अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा-
1- सदर तहसील में आचारी के सगरा से विद्युत उप केंद्र दर्शन नगर(पाराखान) तक जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य,भागीरथी वर्मा, विकास वर्मा, महेंद्र वर्मा के नेतृत्व में तथा मया बाजार में मोहम्मद अली, जगदीश यादव के नेतृत्व में।
2- रुदौली तहसील में गनौली कट से तहसील परिसर रुदौली तक शंकरपाल पांडे, रवि शंकर पांडे, भोला सिंह टाइगर, रामू चंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में
3- मिल्कीपुर तहसील में मिल्कीपुर ब्लॉक से तहसील परिसर मिल्कीपुर तक राजेश मिश्र ,राजदेव यादव, वेद प्रकाश पांडे, बाबूराम तिवारी, राम सुमेर भारती के नेतृत्व में।
4- बीकापुर तहसील में जयसिंहमऊ से तारुन विकासखंड परिसर तक।
5-सोहावल तहसील में अरुकुना बाजार से रौनाही टोल तक मध्यांचल सचिव सूर्यनाथ वर्मा, प्रेम शंकर वर्मा के नेतृत्व में ।
ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के समापन स्थल पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन सक्षम अधिकारियों को सौपा जाएगा |




