
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की सोहावल तहसील इकाई ने उप जिला अधिकारी को सौंपा 9 सूत्रीय ज्ञापन
अयोध्या
अयोध्या भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई की तहसील इकाई सोहावल में पत्रकार हितों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित 9 सूत्रीय मांग पत्र जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कल्प पाण्डेय तहसील अध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में उपजिला अधिकारी सोहावल सविता राजपूत को शुक्रवार को सोपा गया।
नौव सूत्रीय ज्ञापन में पत्रकारों के लिए बनाई गई मान्यता समिति के नियमों को सरल किया जाए तथा सभी तहसील स्तर के पत्रकारों को भी इसमें शामिल किया जाए। पत्रकारों के परिवार की सुरक्षा के लिए तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को सदन में बनाकर पास कराया जाए। प्रदेश में बढ़ती पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को सी ओ स्तर से जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ।उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों में सभी पत्रकारों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाए। अधिमान्यता की शर्तों को हटाया जाए। मांग पत्र देने वालों में जिला संगठन सचिव संजीव सिंह जिला सचिव धर्म प्रकाश पांडे तहसील संरक्षक प्रदीप कुमार पांडे तहसील उपाध्यक्ष राजकरण वर्मा तहसील सचिव अजय कुमार चौबे संयुक्त सचिव संदीप मिश्रा लीगल एडवाइजर सुधीर मिश्रा एडवोकेट तहसील सचिव राज नारायण पांडे शशांक सिंह आदि उपस्थित रहे।




