
दि आयुष्मान फाउंडेशन द्वारा संचालित अयोध्या बाल संस्कार केंद्र का सीओ अनिरुद्ध सिंह ने किया शुभारंभ
अयोध्या धाम
अयोध्या जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था दि आयुष्मान फाउंडेशन जो की विगत कई वर्षों से समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्र में कार्य करती आ रही है ! आज संस्था द्वारा बच्चों की शिक्षा और उनके मानसिक विकास के लिए बाल संस्कार केंद्र का दूसरा केंद्र जमथरा घाट अयोध्या फैजाबाद कैंट पर शुरू किया गया !
जिसका नाम अयोध्या बाल संस्कार केंद्र रखा गया ! इस केंद्र का शुभारंभ सीओ अनिरुद्ध सिंह ने फीता काट कर किया और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किया ! संस्था के संस्थापक पवन पटेल ने पटका पहना कर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे सीओ सर और आए हुए अन्य सभी अतिथियों का स्वागत किया ! सीओ सर ने बच्चों से संवाद किया जिसमे बच्चों की शिक्षा और परिवार वालो को नशे से दूर रहने की सीख देते हुए किसी को कभी दुख न पहुचे ऐसे कार्य करने की सीख दी और संस्था को अपनी शुभकानाए देते हुए सामाजिक कार्य करने की प्रसंशा की ! इस मौके पर क्लेक्ट्रेट में कार्यरत शीतला प्रसाद वर्मा ने बच्चों को सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे ले जाने में सहयोग करने की बात कहते हुए कहा की इन बच्चों पर बाल रंग मंच खूब जचेगा !
वही संस्था के रक्तदान प्रभारी ने मो अहद, शिवम प्रजापति, एस बी सागर प्रजापति, मयंक श्रीवास्तव, पंकज पांडेय, केंद्र संचालक शैलेंद्र प्रताप सिंह व इति सोनकर, नीलम श्रीवास्तव, रिंकू सिंह, अभिनाश श्रीवास्तव, संदीप यादव, अभिनय सिंह, अभिमन्यु यादव, सुरेंद्र कोरी आदि मौजूद रहे |




