लखनऊ

गृह सचिव श्री गौरव दयाल जी से उनके लोक भवन स्थित कक्षा में शिष्टाचार वश मुलाकात : डॉक्टर मुरलीधर सिंह “एडवोकेट” पूर्व उपनिदेशक सूचना अयोध्या मण्डल 

गृह सचिव श्री गौरव दयाल जी से उनके लोक भवन स्थित कक्षा में शिष्टाचार वश मुलाकात : डॉक्टर मुरलीधर सिंह “एडवोकेट” पूर्व उपनिदेशक सूचना अयोध्या मण्डल
अयोध्या
 सचिवालय स्थित लोक भवन में अयोध्या मंडल के मंडल आयुक्त रहे तथा वर्तमान में गृह सचिव श्री गौरव दयाल जी से उनके लोक भवन स्थित कक्षा में शिष्टाचार वश मुलाकात किया गया |
श्री गौरव दयालजी  एक लोकप्रिय मिलनसार एवं आम जनता के सबसे ज्यादा सुलभ रहने वाले अधिकारी हैं अयोध्या वर्तमान अयोध्या को वर्तमान रूप देने में श्री गौरव दयाल का विशेष योगदान है |
इन्होने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मानसा के अनुरूप अयोध्या मंडल का विकास किया है | तथा श्री गौरव दयाल श्री राम मंदिर के लोकार्पण श्री राम जन्मोत्सव मंदिर निर्माण तथा अयोध्या  मंदिर के लिए लगभग 100 एकड़ से ज्यादा जमीन की व्यवस्था करने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , इसके अलावा नव्य  अयोध्या या आधुनिक अयोध्या जो 1200 एकड़ में बन रही है उसमें भी अपनी भूमिका निभाई और श्री दयाल ने (अयोध्या विजन 2047) के कार्य योजना के तहत अयोध्या को महत्वपूर्ण बनाया है श्री दयाल का कार्यकाल 3 वर्ष से ज्यादा रहा उसी दरमियान हम लोग साथ रहे अयोध्या में माननीय राष्ट्रपति जी माननीय उपराष्ट्रपति जी माननीय प्रधानमंत्री जी केंद्र के अनेक मंत्री का विदेशी सरकारों के अनेक विशिष्ट व्यक्ति अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री होने राज्य  के राज्यपाल माननीय उच्च सर्वोच्च न्यायालय मा  उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति  प्रदेश सरकार के मंत्री यो का विशेष भ्रमण  होता रहा
सभी कार्यक्रमों के श्री गौरव दयाल जी साक्षी रहे और उनके साथ हम भी सूचना विभाग के सहयोगी के रूप में तैयार है सात दीपोत्सव मनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा दीपोत्सव में सभी रिकॉर्ड बने तथा इनका समाज के विभिन्न वर्गों अधिवक्ताओं पत्रकारों जनप्रतिनिधियों व्यापारियों  पर्यटकों से भी बहुत घनिष्ठ संबंध रहा आशा है कि गृह विभाग भी इनके तैनाती से अपनी ऊंचाई पर पहुंचेगी तथा आम जनता को और राहत मिलेगी  श्री दयाल के लिए गृह विभाग में बेहतरीन कार्य करने के लिए भी शुभकामनाएं दे दी गई |
 इस अवसर पर इस अवसर पर सीरीज डॉक्टर सिंह के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सहपाठी सचिवालय के अनेक अधिकारी संयुक्त सचिव श्री राजेश अग्रवाल उप सचिव श्री अजीत प्रताप सिंह एवं उनके सहायक आदि  उपस्थित थे |
जय हिंद जय भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!