
गुरु गोरक्षनाथ वृद्धाश्रम पहुंचे समाजसेवी सुशील चतुर्वेदी, वृद्धों को दी आर्थिक सहायता
अयोध्या
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अयोध्या के समाजसेवी श्री सुशील चतुर्वेदी ने गोरखपुर स्थित गुरु गोरक्षनाथ वृद्धाश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया और उनकी देखभाल व सुख-सुविधाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम में विशेष घोषणा करते हुए श्री चतुर्वेदी ने वृद्धाश्रम के निवासियों की स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने हेतु डॉ. मनोज कुमार ओझा को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश उपाध्याय, कृपेंद्र मिश्रा, डॉ. ए.के. सिंह और अनिल यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।




