
IIM लखनऊ के छात्रों ने आदर्श पशु बाज़ार जुबेरगंज में पहुँचकर सीखीं क्रय-विक्रय की बारीकियाँ
अयोध्या
आज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ के प्रतिभाशाली छात्रों ने जनपद अयोध्या के आदर्श पशु बाज़ार, जुबेरगंज (सोहावल) का भ्रमण किया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने पशुओं के क्रय–विक्रय की पारंपरिक प्रक्रिया, किसानों एवं व्यापारियों से होने वाले संवाद तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था में पशु बाजार की भूमिका पर गहन जानकारी एकत्र की।
यह शोध न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती को समझने का प्रयास है, बल्कि आने वाले समय में किसानों और व्यापारियों के हित में नई संभावनाओं को भी जन्म देगा।

अयोध्या की मिट्टी और यहां के बाज़ारों की विशेषताओं को समझने का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है।
बाजार प्रबंधक हाजी फिरोज खान गब्बर ने बताया कि विगत दो दशक से IIM लखनऊ के छात्र शोध के लिए पशु बाज़ार आते रहे हैं, जिन्हें यहां बाज़ार प्रबंध समिति द्वारा हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।।




