अयोध्या धामधर्म
जानकी घाट वैदेही भवन में 10 दिवसीय श्रीरामकथा का हुआ समापन

जानकी घाट वैदेही भवन में 10 दिवसीय श्रीरामकथा का हुआ समापन
अयोध्या
रामनगरी अयोध्या के जानकी घाट स्थित वैदेही भवन में विगत 10 दिनों से चल रही श्रीरामकथा का शनिवार को विधिवत समापन हुआ। माता गायत्री के निर्देशन में आयोजित इस कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान श्रीराम के दिव्य चरित्र का श्रवण किया।
कथा के उपरांत भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें अयोध्या के अनेक साधु-संतों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में साधु-संतों को भंडारे के साथ दक्षिणा प्रदान कर सम्मानपूर्वक विदा किया गया।
इस पावन अवसर पर डी.वी.एस. राजू, गायत्री माता, हेमंत गुरुजी, संबासीवरावु गरु, गायत्री एवं श्रीनिवास चल्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
माता गायत्री बीते 22 वर्षों से सतत समाजसेवा में जुटी हुई हैं। वह देश के विभिन्न प्रांतों में भ्रमण कर जरूरतमंदों की सहायता एवं सेवा कार्य करती रहती हैं।




