अयोध्यायूपीशिक्षण

जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष आपकी समस्याओं को रखकर निराकरण कराया जाएगा : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अवनीश कुमार पाण्डेय

जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष आपकी समस्याओं को रखकर निराकरण कराया जाएगा : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अवनीश कुमार पाण्डेय
अयोध्या
 शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर धरना-प्रदर्शन कर संगठन की मांगों में अर्हता प्राप्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति का प्राविधान कराना, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अर्जित अवकाश के एवज में उसका नकदीकरण सेवानिवृत्ति के अवसर पर दिलाए जाने का प्राविधान करना, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को चिकित्सीय सुविधा का प्राविधान करना, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन से 2014 से बन्द सामूहिक जीवन बीमा की कटौती चालू करवाया जाना, आउटसोर्सिंग शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शोषण से बचाए जाने व समय से मानदेय का भुगतान कराए जाने एवं सेवा सुरक्षा हेतु अतिशीघ्र आउटसोर्सिंग सेवा निगम को क्रियान्वित करवाए जाने, प्रबन्ध समिति में प्रतिनिधित्व करने का प्राविधान किए जाने, वेतन विसंगति के सम्बन्ध में वेतन समिति की रिपोर्ट को लागू करवाए जाने सहित पुरानी पेंशन लागू किए जाने की मांगों को लेकर आन्दोलित रहे। माननीय मंत्री माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में सह जिला विद्यालय निरीक्षक व प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अवनीश कुमार पाण्डेय जी को ज्ञापन प्राप्त कराया एवं जनपद की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन ने अपनी बात रखी जिस पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक व प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अवनीश कुमार पाण्डेय जी ने आश्वासन दिया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष आपकी समस्याओं को रखकर निराकरण कराया जाएगा। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग किया और सरकार से कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाने के लिए संगठन के साथ अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश महासचिव श्री अवधेश मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया, प्रदेश सचिव रामेंद्र प्रताप सिंह, मंडल संयोजक गोपीनाथ श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र, जिला संरक्षक कमला प्रसाद मिश्र, जिलाध्यक्ष चक्रधर पाठक, कार्यकारी जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, विक्रांत वर्मा, जिला मंत्री अजीत कुमार चतुर्वेदी, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार, सह सचिव जितेन्द्र कुमार तिवारी, पवन कुमार सोनी, आनंद विभोर सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुखराम, कमल किशोर यादव, सुधाकर पांडे अरुण कुमार ओझा, श्रीमती विनीता, सद्दाम खान, अविनाश कुमार पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!