अयोध्याशोक संवेदना
के0टी0पब्लिक स्कूल के संस्थापक एवं साकेत महाविद्यालय अयोध्या के पूर्व प्राचार्य डॉ0एच बी सिंह का निधन
सम्भ्रान्त नागरिकों ने अर्पित की शोक श्रद्धांजलि

के0टी0पब्लिक स्कूल के संस्थापक एवं साकेत महाविद्यालय अयोध्या के पूर्व प्राचार्य डॉ0एच बी सिंह का निधन
सम्भ्रान्त नागरिकों ने अर्पित की शोक श्रद्धांजलि
अयोध्या (एस एन बागी)
कामता प्रसाद सुन्दरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य तथा के0 टी0 पब्लिक स्कूल के संस्थापक डॉ0 एच0 बी0 सिंह का लखनऊ निवास पर आज दिन में 10:00 बजे निधन हो गया।
उनके निधन पर उनके शिष्यों,मित्रों, रिश्तेदारों व शुभचिंतकों के साथ-साथ साकेत महाविद्यालय व के0 टी0 पब्लिक स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई। फैजाबाद के लोगों में वे काफी लोकप्रिय रहे हैं। कामता प्रसाद सुन्दर लाल साकेत स्नातकोत्तरमहाविद्यालय अयोध्या के प्राचार्य रहते हुए उन्होंने महाविद्यालय का काफी विकास कराया।
डा0 एच0 बी0 सिंह के निधन पर साहित्य मंगलम् के अध्यक्ष डा0 जनार्दन उपाध्याय, पूर्व महासचिव वीर विक्रमादित्य सिंह, अयोध्या नागरिक मंच के संयोजक एस0 एन0 बागी, साकेत महाविद्यालय के पूर्व राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ0 आर0 के0 जायसवाल, डा0 प्रेमचन्द्र त्रिपाठी, सम्पादक शिवकुमार मिश्र, पूर्व प्रवक्ता डा0 हरिश्चंद्र मिश्र, पत्रकार सुमित्रानन्दन यादव, डा0 आशुतोष त्रिपाठी,समाजसेवी डा0 आनंद उपाध्याय,डा0सुधाकर पाण्डेय,
डा0 पुरुषोत्तम सिंह सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।




